भावसी के शयंकी पर जानलेवा हमले का दूसरा नामजद अभियुक्त बंदी

Aurangabad News
पुलिस ने हत्या के प्रयास के नामजद दूसरे अभियुक्त को भी शनिवार को बंदी बना लिया।

चाकू बरामद, दो अन्य नामजद अभी भी फरार | Aurangabad News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने हत्या के प्रयास के नामजद दूसरे अभियुक्त को भी शनिवार को बंदी बना लिया। हालांकि मामले में दो नामजद अभियुक्त अभी भी पुलिस (Police) की पहुंच से कोसों दूर बने हुए हैं। एक सप्ताह पूर्व ग्राम भावसी में शयंकी नामक युवक को चाकूओं के ताबड़तोड़ वार से मरणासन्न अवस्था में घायल कर फरार हुए चारों नामजदों में से एक अभियुक्त मनीष उर्फ कलुआ पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी भावसी को भावसी पुल से बंदी बना लिया। एक अभियुक्त लोकेश ठाकुर को पुलिस पहले ही बंदी बनाकर जेल भेज चुकी है। Aurangabad News

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। मामले के शेष दो नामजद अभियुक्तो की तलाश जारी है पुलिस उनको भी शीध्र बंदी बनाकर जेल भेजेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here