आकर्षण का केन्द्र बना गांव ओढ़ां का तालाब, पास से गुजरने वाला हर शख्स करता है तारीफ

Odhan
Odhan आकर्षण का केन्द्र बना गांव ओढ़ां का तालाब, पास से गुजरने वाला हर शख्स करता है तारीफ

ओढ़ां सच कहूँ/राजू। जिस जगह से लोग कभी मुंह फेरकर गुजरते थे, वहां अब लोग सुबह की सैर के लिए आते हैं। यहां से गुजरने वाला हर शख्स इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत की तारीफ अवश्य करता है। ग्राम पंचायत द्वारा करवाया गया ये सराहनीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल गांव ओढ़ां में नुहियांवाली एवं घुकांवाली रोड पर बस स्टैंड के निकट पशुओं के लिए तालाब बना हुआ है। इस तालाब के चारों ओर कूड़े-कर्कट के ढेर व गंदगी का साम्राज्य था।
तालाब की सफाई को भी लंबा समय होने के चलते पानी भी गंदा एवं बदबूदार हो गया था।

तालाब के किनारे लोग कूड़ा व गोबर डालते थे। इस स्थिति में जहां हर कोई इस जगह से मुंह फेरकर निकलता था तो वहीं आसपास के घरों के लोग भी काफी परेशान थे। जिसके बाद ग्राम पंचायत ने इस तालाब का सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य ये कदम उठाया। जिसके तहत पहले तालाब को खाली कर उसमें से गाद निकाली गई और फिर उसकी अधूरी चारदीवारी को दुरुस्त एवं पूरा किया गया। पंचायत ने तालाब के चारों ओर सुंदर व रंगदार लोहे की जालियां व पोल लगाते हुए उसके किनारे पर चारों ओर पक्की पटरी बनवाई। इसके साथ-साथ वहां पर अशोका, बोतलपाम, फाइकस व अन्य सुंदर एवं कीमती पौधे लगाए गए। जो जगह खाली बची है वहां पर पंचायत ने हरी घास लगाई है ताकि यहां पर सुबह एवं शाम के समय लोग टहल सकें। जो जगह कुछ समय पूर्व कूड़े-कर्कट व गंदगी से अटी होती थी, वह जगह अब आकर्षण का केन्द्र बन चुकी है। ये जगह नुहियांवाली व घुकांवाली की मुख्य रोड पर होने के चलते यहां से दिनभर काफी लोग गुजरते हैं। पंचायत द्वारा करवाए गए इस कार्य की हर कोई तारीफ करता है।

जल्द ही सोलर लाइटें, ओपन जिम व बच्चों के लगवाए जाएंगे झूले

ग्राम सरपंच संदीप सिंह ने बताया कि इस जगह को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां पर जल्द ही सोलर लाइटें, ओपन जिम व बच्चों के झूले भी लगवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस जगह का सौंदर्यीकरण होने से जहां गांव का एंट्री प्वाइंट सुंदर बना है तो वहीं ये जगह लोगों के लिए सैर करने की जगह भी बनी है। आस-पड़ोस के लोगों ने ग्राम पंचायत के इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि एक तो यहां से कूड़े-कर्कट के अतिक्रमण एवं बदबू से निजात मिली है तो वहीं लोग सुबह-शाम यहां सैर भी कर सकेंगे।