हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Tuesday, January 27, 2026
More
    Home देश Jai Hind: हरि...

    Jai Hind: हरियाणा के स्कूलों में बच्चे अब गुड मॉर्निंग नहीं, बोलेंगे…जय हिंद

    Gurugram News
    Gurugram News: हरियाणा के स्कूलों में बच्चे अब गुड मॉर्निंग नहीं, बोलेंगे...जय हिंद

    हरियाणा के स्कूल में 15 अगस्त से जय हिंद बोलने की प्रथा होगी शुरू

    • शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के स्कूलों को जारी किया गया पत्र | Gurugram News

    गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Jai Hind: अपने देश के प्रति, अपने हिंद के प्रति बच्चों में अच्छी भावना पैदा करने के उद्देश्य से अब वही पुराने वाला दौर लौटेगा। अब हरियाणा के स्कूलों में गुड मॉर्निंग मैम, गुड मॉनिंग सर की जगह बच्चे जय हिंद बोलते नजर आएंगे। यह नियम इस 15 अगस्त से लागू हो जाएगा। Gurugram News

    80-90 के दशक में स्कूलों में प्रार्थना सभाओं में बुलवाया जाता था कि-कोमी नारा…जय हिंद। देश के अर्पण…तन-मन-धन। देश की रक्षा कौन करेगा…हम करेंगे-हम करेंगे। यह सब नारे बुलवाकर बच्चों में एक तरह से देशभक्ति की भावना, देश के प्रति समर्पण की भावना भरी जाती थी। यह समय के साथ स्कूलों में गायब हो गई। हिंदी पर अंग्रेजी हावी होती गई। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की देखा-देखी सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच भी गुड मॉनिंग बोला जाने लगा। अंगे्रजी सीखना, बोलना बुरी बात नहीं है, बल्कि जरूरी है। लेकिन कुछ ऐसे अवसर होते हैं, जब हम अपनी मातृभाषा में बातें बोलते हैं तो वे प्रभावशाली होती हैं। Gurugram News

    अब शिक्षा विभाग ने इसकी पहल करते हुए स्कूलों में जय हिंद बोलने की परम्परा की शुरूआत करने की पहल की है। पुलिस विभाग में कनिष्ठ कर्मचारी, अधिकारी अपने वरिष्ठ को जय हिंद बोलकर ही सेल्यूट करते हैं। स्कूलों में ऐसी पहल करना बेहद ही सराहनीय है। शिक्षा विभाग ने इस पहल को 15 अगस्त से लागू करने के लिए राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी आदि को पत्र भेज दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना व राष्ट्र के गौरव की भावना को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य से स्कूलों में अभिवादन के रूप में गुड मॉर्निंग नहीं जय हिंद बोला जाए। Gurugram News

    यह भी पढ़ें:– Fire: कीटनाशक की दुकान में लगी आग, करोड़ों का नुक्सान

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here