ढ़ोल नंगाड़ों के साथ संगमेश्वर महादेव मंदिर अरूणाय की ओर से निकाली गई श्रावण मास की शोभायात्रा

Pehowa News
Pehowa News: ढ़ोल नंगाड़ों के साथ संगमेश्वर महादेव मंदिर अरूणाय की ओर से निकाली गई श्रावण मास की शोभायात्रा

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: श्रावण मास के उपलक्ष्य में संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुणाय की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। ड्रेन पुल के टूटा होने कारण चार साल से यात्रा स्थगित थी। इस बार पुल का नए सिरे से निर्माण होने पर चार साल के अंतराल बाद यह यात्रा निकाली गई है। श्रीपंच एवं पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव व अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविद्र पुरी के सानिध्य में महंत महंत विश्वनाथ गिरी की अध्यक्षता में मंदिर परिसर से यात्रा को शुरू किया गया। मंदिर से शुरू होकर यात्रा सरस्वती तीर्थ पर पहुंची। जहां ढोल नगाड़ा और डमरू की थाप के बीच भगवान पार्थेश्वर विसर्जन किया गया। Pehowa News

रास्ते में लोगों ने संत महात्माओं का फूल बरसाकर अभिनंदन किया। महंत विश्वनाथ गिरि ने कहा कि श्रावण मास में शिव पूजन का खास महत्व है। इस माह में किया गया पूजन पूरे वर्ष की पूजा के बराबर फलदायी होता है। शोभा यात्रा का मां पितांबरा शक्ति पीठ माता बगलामुखी मंदिर धनीरामपुरा में महंत भीम पुरी की ओर से अभिनंदन किया गया। राइस मिलर्स एसोसिएशन के उपप्रधान जनकराज सिंगला ने संत महात्माओं व श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। थानापति महंत धीरज पुरी व मंदिर सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि यात्रा के संचालन के लिए गुलाबी ड्रेस में सेवादल के सदस्य तैनात रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

शुक्रवार 8 अगस्त को श्रावण समाप्ति का भंडारा होगा। इसी दिन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध गंगाजल प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी श्रीपंच श्रीमहंत रविंद्र पुरी द्वारा किया जाएगा। यात्रा में शामिल विभिन्न झांकियों और बाबा श्रवणनाथ विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जनकराज सिंगला,वीरभान गुप्ता नंबरदार, शंभूदत्त गौतम, सत्यवान सिंदुरिया, सुरेंद्र गर्ग नवदुर्गा, श्याम लाल शर्मा, अरुण गुप्ता, राकेश शर्मा अरुणाय, लाभ सिंह, रमणीक सिंगला, अंशुल बंसल, रिंकू गौतम, यज्ञदत्त शर्मा, अंग्रेज सैनी, सतीश शर्मा सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। Pehowa News

यह भी पढ़ें:– पिहोवा के इस स्कूल के बच्चों ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा