गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र)। गाजियाबाद में उत्तम टोयोटा प्रबंधन की कथित मनमानी के चलते मेरठ रोड स्थित शोरूम में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। जनपद के किसान उत्तम टोयोटा प्रबंधन की कथित मनमानी और उपभोक्ता शिकायतों की अनदेखी के खिलाफ आक्रोशित किसान सड़कों पर उतर आए हैं। और मेरठ रोड टोयोटा शोरूम और साइट 4 साहिबाबाद टोयटा सर्विस सेंटर पर काम बंद करा दिया । प्रबंधन से कोई सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर किसान आक्रोशित हो गए, उन्होंने साहिबाबाद साइट – 4 स्थित उत्तम टोयोटा के सर्विस सेंटर को भी बंद कराकर धरना शुरू कर दिया ।और चेतावनी दी है कि कोई काम जब तक नहीं होगा जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता। या तो बदले में दूसरी गाड़ी दे या पैसे वापस करे। भाकियू के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिले के भाकियू पदाधिकारी और सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों के साथ मंगलवार को बड़ी शोरूम परिसर में पहुंचे और शांतिपूर्ण धरने में शामिल हुए।

प्रबंधन की मनमानी से आक्रोशित किसानों ने शोरूम परिसर में ही चूल्हा जलाकर दूसरे दिन भी भोजन तैयार किया और कंपनी के कामकाज को बंद कराया।उन्होंने कहा कि अब समाधान होने तक कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा। भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के किसान ने शोरूम से नई गाड़ी खरीदी थीं। गाड़ी में कुछ समय बाद ही गंभीर खराबी आ गई। शिकायत करने पर कंपनी ने करीब छह सात दिन पहले गाड़ी की जांच का आश्वासन दिया था, और गलती को मानते हुए गाड़ी बदलने को कहा था,लेकिन अब प्रबंधन न तो वार्ता के लिए तैयार है और न ही वाहन की मरम्मत या अदला-बदली कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तम टोयोटा अपनी मनमानी कर रहा है, जो कि सरासर गलत है।कोई भी व्यक्ति पैसे देगा तो गलत या खराब सामन क्यों लेगा । कहा कि जब तक कंपनी दोषपूर्ण गाड़ी को बदलने या सही कार्रवाई करने के लिए कदम नहीं उठाती,हमारा धरना जारी रहेगा।
हम किसानों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि आंदोलन को और बढ़ाया जाएगा,अन्य शोरूम ,सर्विस सेंटरों को भी बंद कराया जाएगा।साइट – 4 साहिबाबाद सर्विस सेंटर पर भी कम बंद करा दिया गया है,अन्य को बंद कराने की तैयारियों के लिए रणनीति बनाई जा रही है। अब आर पार की लड़ाई होगी। किसानों ने कहा कि शोरूम प्रबंधन निरंतर उपभोक्ताओं की अनदेखी कर रहा है।वार्ता में कहने के बाद भी मुकर गया ।अब धरना स्थल पर किसानों की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है, जो आगे भी बढ़ती रहेगी। इस मौके पर रामकुमार चौधरी,ब्रह्मपाल चौधरी, सिंटू नेहरा, जयकुमार मलिक, पवन चौधरी दुहाई, मुमताज खान, लक्षित तेवतिया, सतेन्द्र तेवतिया, पवन चौधरी (लालाराम बापू ), रामावतार त्यागी,कुलदीप त्यागी, वेदपाल मुखिया ,विनीत चौधरी,यशवीर चौधरी, प्रमेन्द्र आर्य,महेश यादव, नरेश प्रधान ,अक्षय चौधरी ,लक्षित तेवतिया ,चौधरी रामनारायण राणा ,अजित सिंह ,सिंटू नेहरा ,पिंटू (भोजपुर),मनीषा सिंह ,पूनम चौधरी , बाबा परमेन्द्र आर्य ,ब्रह्मपाल सिंह,सुंदर चौधरी,भोपाल सिंह ,सजीव ढिडार, छोटे चौधरी,मुस्तफा (भोजपुर),अमित प्रधान, पप्पू चौधरी,नरेश प्रधान ,अरुण कसाना, मुनीश गाजी शकील सैफी,हाजी प्रवेश चौधरी,इमरान, अंसार चौधरी, दानिश चौधरी ,सुनील चौधरी ,पप्पी नेहरा,अलोक नेहरा ,अब्दुल चौधरी ,विकास कुमार ,महेंद्र सिंह ,मौजी चौधरी ,डॉ अबरार अहमद ,उमेद एडवोकेट आदि भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद थे।















