प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर तैयार करेगी सरकार, मुनाफा किया जाएगा साझा
- मीरामार क्षेत्र पंजिम में तैयार होंगे लग्जरी 20 कमरे
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab News: गोवा की मीरामार क्षेत्र के पास लंबे समय से बंद पड़े ‘सोहणी हॉलीडे इन’ होटल को पंजाब सरकार फिर से शुरू करने जा रही है। सरकार ने इसे लग्जरी होटल में बदलने और फाइव स्टार सुविधाओं से लैस करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह होटल कई दशक पहले केवल पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों के लिए बनाया गया था, ताकि उन्हें गोवा में ठहरने के लिए अलग से होटल न करना पड़े। अब सरकार इसे आम होटल की तरह विकसित कर आय का स्रोत बनाना चाहती है, साथ ही मंत्रियों और अधिकारियों को भी यहां ठहरने की सुविधा मिलेगी।
जानकारी के अनुसार पंजिम क्षेत्र में स्थित यह होटल बेहद आकर्षक स्थान पर है और मीरामार नामक स्थान भी कुछ ही दूरी पर है। इस कारण सरकार को उम्मीद है कि होटल से अच्छी आय होगी। पंजाब सरकार ने इसे सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से चलाने के बजाय निजी कंपनी के साथ मिलकर तैयार करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का मानना है कि यदि सरकारी नियंत्रण रहा तो होटल को सफलतापूर्वक चलाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए इसे नए सिरे से तैयार करने के लिए निजी कंपनी की तलाश की जा रही है।
छह माह में पूरी तरह तैयार होगा प्रोजेक्ट | Punjab News
वर्तमान में ‘सोहणी हॉलीडे इन’ की कुल जमीन 453 वर्ग मीटर है, जिसमें 20 कमरे और डाइनिंग एरिया शामिल हैं। पंजाब सरकार ने इस होटल को छह माह के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा है, ताकि आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर इसकी शुरूआत की जा सके।















