क्षेत्र का चार इंजन की सरकार से किया जा रहा विकास- राजवीर दहिया

Kharkhoda News
Kharkhoda News: क्षेत्र का चार इंजन की सरकार से किया जा रहा विकास- राजवीर दहिया

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सिलाना गांव में 68 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष पति राजवीर दहिया ने कहा कि क्षेत्र में दो इंजन की सरकार नहीं चार इंजन की सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया। भाजपा के शासनकाल में क्षेत्र में दुगनी रफ़्तार से विकास किया जा रहा है। उसी रफ्तार को और गति देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री 28 तारीख को खरखौदा में विकास रैली को संबोधित करेंगे।

जितनी ताकत से क्षेत्र का विकास हो रहा है उतनी ताकत से ही रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद का अध्यक्ष भाजपा का, नगर पालिका का अध्यक्ष भाजपा का , मार्केट कमेटी का अध्यक्ष भाजपा का, ब्लॉक समिति का अध्यक्ष भाजपा का चारों इंजन भाजपा के विकास की रफ्तार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। ब्लॉक समिति के अध्यक्ष सितेंद्र दहिया ने बताया कि सिलाना गांव में चार खेतों के रास्ते पक्के करने का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इसके अलावा एक जिम, गांव में पानी सप्लाई के लिए टैंकर, 35 बेंच लगाने के कार्य का उद्घाटन किया। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि जिन तीन रास्तों को पक्का करने का काम किया गया है उनमें से दो रास्ते का काम पूरा हो चुका है व एक का प्रगति पर है। इसके अलावा दो रास्ते ब्लॉक समिति की ग्रांट से बनाए गए हैं। जिनमें से एक का काम पूरा व एक का काम प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के किसी भी गांव में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन हीरालाल इंदौरा, मार्केट कमेटी चेयरमैन आनंद सिंह दहिया, सिलाना सरपंच बलवान दहिया, नरेंद्र सरपंच खुर्रमपूर,पूर्व चेयरमैन रमेश सिलाना, ब्लॉक पार्षद रेशु सिलाना, पार्षद अनूप ठेकेदार, मीता सिलाना आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– यूरिका जूनियर प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन