पंप संचालक पिता-पुत्र ने बहादुरी से किया मुकाबला, दुम दबाकर भागे लुटेरे

धुंध का मौसम शुरू होते ही लुटेरे हुए सक्रिय, पुलिस ने गश्त बढ़ाने की मांग

  • मिर्ची पाऊडर व धारदार हथियारों के साथ आए थे नकाबपोश लुटेरे

ओढां। (सच कहूँ/राजू) धुंध का मौसम शुरू होते ही लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। गांव बडागुढ़ा में बीती देर रात्रि बाइक सवार हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने पैट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन पंप संचालक पिता-पुत्र व एक कारिंदे द्वारा मुकाबला किए जाने के बाद लुटेरों को दूम दबाकर भागना पड़ा। सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचते हुए जिलाभर मेंं नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरे फरार होने में कामयाब रहे। देर रात्रि करीब पौने 8 बजे किसान सेवा केंद्र नामक पैट्रोल पंप पर बाइक पर सवार 3 नकाबपोश युवक आए। पंप संचालक हरदेव सिंह, उसका बेटा हरपाल सिंह, पत्नी रत्नकौर तथा कारिंदा सुभाष आॅफिस में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– डम्पर से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल

रत्नकौर सो रही थी तथा अन्य सभी हिसाब मिला रहे थे। इसी दौरान 2 लुटेरे तलवार व कापा लेकर तेजी के साथ अंदर दाखिल हुए। एक लुटेरा गेट पर खड़ा रहा। लुटेरे ने मुट्ठी में लिया मिर्ची पाऊडर सभी पर फेंक दिया और धारदार हथियार तान लिए। हरपाल सिंह के चश्मा लगे होने व कारिंदे सुभाष के टोपी ओढ़े होने की वजह से मिर्ची पाऊडर उनकी आंखों में नहीं गिरा, जबकि हरदेव सिंह की आंखों में थोड़ा-बहुत पाऊडर गिर गया। जिसके बाद सुभाष व हरपाल ने लुटेरों के साथ हाथापाई करते हुए कुर्सियां उठा ली। मौका पाकर हरदेव सिंह ने भी कुर्सी उठा ली और लुटेरों की ओर फेंकी। वारदात को अंजाम देने में विफल हुए लुटेरे दूम दबाकर भाग गए।

3 बजे चला गया

पंप संचालक हरदेव सिंह के मुताबिक वे दिनभर का कैश सायं से पहले-पहले बैंक में जमा करवा देते हैं। घटना से पहले वे करीब 3 बजे पूरा कैश बैंक में जमा करवा आए थे। जिसके चलते घटना के समय पंप पर 10 हजार के आसपास की नकदी थी। हरदेव सिंह ने बताया कि पंप बंद करने का समय होने के चलते वे दिनभर का हिसाब मिला रहे थे। इसी दौरान लुटेरों ने हमला बोल दिया।

सीसीटीवी में कैद

हाथापाई में हरदेव, हरपाल सिंह व कारिंदे सुभाष को चोट लगी है। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना के बाद बडागुढ़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरे गांव बीरूवालागुढ़ा की तरफ भाग निकले।

पंप संचालक के बेटे हरपाल सिंह के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।                                               -प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी (बडागुढ़ा)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here