
किसान को लगवाकर दिया ट्यूब्वेल व तीन जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की करवाई शादी
MSG Bhandara: सरसा (सच कहूँ)। सच्चे रूहानी रहबर पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का 107वां पावन एमएसजी अवतार दिवस का भंडारा रविवार को देश और दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। पावन भंडारा मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रहा। पूज्य गुरु जी ने इस अवसर पर जहां एक जरूरतमंद किसान को उसके खेत में ट्यूब्वेल लगवाकर दिया, वहीं तीन जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी करवाई और लड़कियों को एक-एक लाख रुपए का शगुन व घरेलू जरूरत का पूरा सामान दिया। इसके साथ ही डेरा सच्चा सौदा में लगाए जा रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप व अन्य भलाई के लिए पर आए खर्च के लिए पूज्य गुरु जी ने अपनी नेक मेहनत की कमाई में से चैक प्रदान किए। Sirsa News

पावन भंडारे के अवसर देश-विदेश में पूज्य गुरु जी ने बड़ी संख्या में लोगों के नशे और बुराइयां छुड़वाई। पावन भंडारा सुबह 10:30 शुरू हुआ। इस अवसर पर साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ नारे के साथ पूज्य गुरु जी को इस पावन भंडारे की बधाई दी। शाह सतनाम शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा, सरसा से पूज्य गुरु जी ने आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि यह दिन साध-संगत के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने अवतार लेकर मानवता को सही मार्ग दिखाया।
सामाजिक संस्थाओं से एकजुट होकर नशे के खिलाफ आगे आने का किया आह्वान
इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने डैप्थ मुहिम के तहत नशे की दलदल में फंसे युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों को नशे से बाहर निकालकर स्वस्थ, सकारात्मक और संस्कारयुक्त जीवन अपनाने का मार्ग बताया। आपजी ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के सरपंचों एवं ग्राम पंचायतों से आह्वान किया कि वे गांव स्तर पर नशे के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें और नशा बेचने वालों का किसी भी प्रकार से सहयोग न करें। साथ ही पूज्य गुरु जी ने देश की सभी धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं से एकजुट होकर नशे के खिलाफ आगे आने का आह्वान किया।
आपजी ने फरमाया कि कि नशा आज समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। इसके लिए धार्मिक संस्थाओं को आगे आकर अपनी आध्यात्मिक शक्ति, संस्कारों और जन-जागरण के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना होगा। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जब सभी धर्मों के प्रतिनिधि मिलकर मानवता के इस संकट के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे, तभी समाज को नशामुक्त बनाकर एक स्वस्थ, संस्कारवान और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव हो पाएगा और ऐसे प्रयासों से भारत से नशा अवश्य समाप्त होगा। अवतार दिवस के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा द्वारा अनेक मानवता भलाई कार्य किए गए।
तीन गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न तथा प्रत्येक कन्या को एक-एक लाख रुपये
पूज्य गुरु जी की ओर से तीन गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न कराए गए तथा प्रत्येक कन्या को एक-एक लाख रुपये का चेक और घर-गृहस्थी का आवश्यक सामान प्रदान किया गया। वहीं सेवा महाकुंभ अभियान के तहत शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित विशाल स्वास्थ्य जांच शिविरों में गरीब मरीजों के नि:शुल्क इलाज पर आए संपूर्ण खर्च का चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त समीपवर्ती गांव नेजियाखेड़ा के अति जरूरतमंद किसान प्रहलाद को उसके खेत में ट्यूबवैल लगवाने हेतु पूरे खर्च का चेक सौंपा गया तथा खेत में बनवाए गए कमरे की चाबी भी उसे दी गई।
गरीब महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीनें, एक जरूरतमंद दिव्यांग को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल, नशा छोड़ने वालों को सेफ मुहिम के अंतर्गत पौष्टिक आहार किटों पर आए खर्च के चेक प्रदान किए गए। साथ ही गरीब बच्चों को कपड़े, जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें, गर्भवती महिलाओं को विशेष पोषण किटें तथा ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण पर हुए खर्च के चेक भी सौंपे गए। इन सभी सेवा कार्यों का खर्च पूज्य गुरु जी द्वारा वहन किया गया। Sirsa News














