टोहाना रोड पर अवैध कॉलोनी का जाल, विभागीय कार्रवाई के बावजूद बेखौफ कॉलोनाइजर

Bhuna News
Bhuna News: टोहाना रोड पर अवैध कॉलोनी में बनाई गई मिट्टी की सड़क और पार्क का दृश्य।

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: शहर के टोहाना रोड क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का जाल लगातार फैलता जा रहा है। बिना किसी वैध अनुमति के विकसित की जा रही एक कॉलोनी में कॉलोनाइजर खुलेआम प्लॉट बेच रहे हैं और आम लोगों को गुमराह किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग की कार्रवाई के बावजूद कॉलोनी का विकास कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा।

जानकारी के अनुसार उक्त कॉलोनी के लिए न तो किसी प्रकार की सरकारी मंजूरी ली गई है और न ही बुनियादी सुविधाओं की अनुमति प्राप्त है। इसके बावजूद मिट्टी की सड़क बनाकर, पार्क दर्शाकर और भविष्य में सुविधाएं उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को प्लॉट खरीदने के लिए आकर्षित किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग द्वारा समय-समय पर निरीक्षण और कार्रवाई के दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अवैध कॉलोनी के विस्तार पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही। कॉलोनाइजर पहले कच्ची सड़कों का निर्माण करते हैं, फिर प्लॉटों की बिक्री शुरू कर देते हैं और बाद में दीवारें, चबूतरे व अस्थायी निर्माण कर कॉलोनी को वैध स्वरूप देने का प्रयास किया जाता है।

डीटीपी की कार्रवाई के बावजूद जारी रहा काम | Bhuna News

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व डीटीपी विभाग फतेहाबाद की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की थी। इस दौरान सड़क किनारे बनाए गए दुकानों के चबूतरे सहित अन्य अवैध निमार्णों को ध्वस्त किया गया था। हालांकि कार्रवाई के कुछ ही समय बाद कॉलोनाइजरों ने दोबारा मिट्टी की सड़क बनाकर प्लॉटों की बिक्री शुरू कर दी, जिससे विभागीय कार्रवाई की प्रभावशीलता पर सवाल उठने लगे हैं। इस संबंध में जिला नगर योजना विभाग की क्षेत्रीय निरीक्षक पुष्पा ने बताया कि विभाग की पिछली कार्रवाई से पहले न तो मिट्टी की सड़क मौजूद थी और न ही पार्क की कोई चारदीवारी। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध चबूतरे और निर्माण हटाए गए थे।

अब यदि दोबारा अवैध गतिविधियां सामने आई हैं तो संबंधित कॉलोनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना विभागीय अनुमति विकसित की जा रही किसी भी कॉलोनी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता की पूरी जांच अवश्य करें, ताकि भविष्य में कानूनी व आर्थिक परेशानियों से बचा जा सके। Bhuna News

यह भी पढ़ें:– झज्जर में पुलिस व बदमाशों के बीच फायरिंग, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी फरार