चाकू से हमला करके छीना बैग, दूसरा आरोपी काबू

Guhla Cheeka News
Guhla Cheeka News: बैग छीनने के मामले में दोनों आरोपी सीआईए-1 पुलिस गिरफ्त में।

मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी द्वारा पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार होने पर दोबारा किया काबू

गुहला चीका (सच कहूँ/सतिंदर कुमार)। Crime News: चीका में शाम के समय बाइक दुकान से घर लौट रहे 2 भाइयों पर चाकू से हमला करके बैग छीनने के मामले में आरोपी चीका निवासी प्रवीन उर्फ पीन्नी को काबू कर लिया गया। मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा 5 मई को आरोपी संजय बस्ती चीका निवासी रवि को काबू करके अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि दौरान आरोपी रवि को अपने दोस्त के साथ स्नेचिंग की योजना बनाने के स्थान नगरपालिका की खाली पड़ी दुकानों के उपर स्थान की पहचान करने के लिए 6 मई की शाम ले जाया गया। Guhla Cheeka News

आरोपी रवि ने पुलिस कस्टडी से भागने के लिए साइड में खड़े ईएचसी राकेश को धक्का देकर दुकान से नीचे गिरा दिया तथा दुकान के ऊपर से छलांग लगाकर भाग गया। पुलिस कस्टडी से फरार होने पर आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा शिघ्र ही फरार आरोपी रवि को गांव खरौदी से काबू कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ दौरान बैग छीनने के मामले में उसके साथी की पहचान प्रवीन उपरोक्त के रुप में हुई थी। आरोपी प्रवीन का वीरवार को अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Guhla Cheeka News

यह था मामला: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शक्ति नगर चीका निवासी सन्नी की शिकायत अनुसार 28 अप्रैल को शाम के समय वह अपने भाई के साथ गुहला रोड़ चीका स्थित उनकी दुकान जिंदल कोमुनिकेशन से बाइक पर घर आ रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार 2 नकाबपोश युवकों द्वारा उन पर चाकू से हमला किया तथा उनका बैग छीनकर फरार हो गए। दो बैग से 60-70 हजार रुपए तथा 2 मोबाइल फोन व दुकान की चाबी थी। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई सूटकेस में मिली महिला की लाश की गुत्थी, दो गिरफ्तार