ईपीएफओ ने सेवानिवृत्ति के दिन 5 कर्मचारियों को प्रदान किए पीपीओ संबंधी कागजात

कर्मचारियों को समय से और बिना किसी देरी के मिले पेंशन, ईपीएफओ ने शुरू की प्रयास निर्बाध सेवा: अनुरंजन कपूर

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शुक्रवार को डबवाली रोड स्थित होटल अरोमा इन में द् सिरसा सेंट्रल कोआॅपरेटिव बैंक की ओर से कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भविष्य कर्मचारी निधि संगठन (ईपीएफओ) के एनफोर्समेंट आॅफिसर अनुरंजन कपूर ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में एनफोर्समेंट आॅफिसर अनुरंजन कपूर व द् सिरसा सेंट्रल कोआॅपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर जेपी सोनी ने ईपीएफओ (EPFO) की योजना प्रयास निर्बाध सेवा के तहत बैंक से सेवानिवृत्त होने वाले 4 कर्मचारियों सहित कुल 5 कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) संबंधी कागजात भेंट किए।

यह भी पढ़ें:– महिला चोर गिरोह ने कपड़े की दुकान पर साधा निशाना

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए बैंक के सीनियर अकाउंटेंट जगजीत सिंह, सुभाष चंद्र, क्लर्क सतनाम सिंह व कुलवंत सिंह को पीपीओ प्रदान किया। इसके अलावा जनता मैटरनिटी हॉस्पिटल सरसा (Sirsa) से सेवानिवृत्त हुए एक अन्य कर्मचारी को भी पीपीओ दिया गया। इस अवसर पर एनफोर्समेंट आॅफिसर अनुरंजन कपूर, द सिरसा सेंट्रल कोआॅपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर जे.पी. सोनी, बैंक के पूर्व में जीएम रहे सुरेंद्र भादू, एस.के. मित्तल, बैंक व ईपीएफओ कोआॅर्डिनेटर विजय तनेजा सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

एनफोर्समेंट आॅफिसर अनुरंजन कपूर ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य कर्मचारी निधि संगठन (ईपीएफओ) के प्रयास निर्बाध सेवा के तहत कर्मचारियों को बिना किसी देरी के समय पर पेंशन मिल जाए, इसके लिए की प्रयास निर्बाध सेवा शुरू की हुई है। (EPFO) इस सेवा के तहत ईपीएफओ के कर्मचारियों को पेंशन से संबंधित प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है और संगठन से जुड़े पदाधिकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवानिवृत्त स्थल पर पहुंचकर उन्हें पीपीओ प्रदान करते है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सरसा में 5, फतेहाबाद में 1 और हिसार में दर्जनभर से अधिक कर्मचारियों को पीपीओ प्रदान किया गया है। वहीं कर्मचारियों ने भी ईपीएफओ की योजना प्रयास निर्बाध सेवा की प्रशंसा की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।