संयुक्त राष्ट्र। सूडान के उत्तर दारफूर प्रदेश में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं, विशेषकर राजधानी एल फ़शेर पर नियंत्रण टूटने के बाद। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसियों के अनुसार, क्षेत्र में आम नागरिक लगातार हिंसा का सामना कर रहे हैं और सुरक्षा की स्थिति और अधिक बिगड़ रही है। Sudan conflict update
मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग जान बचाने के लिए एल फ़शेर छोड़कर लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित ताविला कस्बे में शरण ले रहे हैं। हालांकि, संघर्ष की वजह से एल फ़शेर में फंसे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाना अभी भी संभव नहीं हो पा रहा है।
ताविला में संयुक्त राष्ट्र की टीमें और स्थानीय संगठन विस्थापित परिवारों का पंजीकरण कर रहे हैं, लेकिन वहां भी बुनियादी जरूरतों की भारी कमी है। ओसीएचए के अनुसार, टेंट, चिकित्सकीय सामग्री, दवाइयां, स्वच्छ पानी, भोजन और मनोसामाजिक सहायता जैसी अत्यावश्यक वस्तुएं पर्याप्त नहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने बताया कि 26 से 29 अक्टूबर के बीच करीब 62,000 लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। सुरक्षा जोखिमों और सड़कों पर बढ़ते हमलों के कारण यात्रा करना भी बेहद खतरनाक हो गया है। Sudan conflict update
इसी तरह उत्तरी कोर्डोफन राज्य में भी मानवीय संकट गहराता जा रहा है। आईओएम के आकलन के मुताबिक, इस सप्ताह बारा शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों से लगभग 36,000 लोग विस्थापित हुए हैं। स्थानीय स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार, इन लोगों को अपहरण, लूटपाट और फिरौती जैसी घटनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
ओसीएचए ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सूडान के लिए त्वरित और पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा तैयार की गई 4.2 अरब डॉलर की राहत योजना के लिए अब तक निर्धारित राशि का केवल एक छोटा हिस्सा ही प्राप्त हो सका है। गौरतलब है कि सूडान में जारी गृहयुद्ध ने आम नागरिकों की जिंदगी को बेहद कठिन बना दिया है। लाखों लोग भूख, हिंसा और विस्थापन की त्रासदी झेल रहे हैं। Sudan conflict update















