तिरंगे लगी गाड़ी को नहीं रोक रहे यूक्रेन व रूस के सैनिक

Ukraine And Russia sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। यूक्रेन (Ukraine And Russia) से स्वदेश पहुंची हरियाणा के पानीपत शहर की लतीफ गार्डन कालोनी निवासी और एमबीबीएस छात्रा पुनीता खरब ने बताया कि रूस और यूक्रेन की सेनाएं तिरंगा लगे वाहनों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकलने दे रहीं हैं। स्वदेश लौटने पर पुनीता ने और उसके परिजनों राहत की सांस ली है।

उसने बताया कि यूक्रेन के हालात भयावह हैं लेकिन एक बात राहत देने वाली है कि वहां भारत के तिरंगे झंडे को देखकर उन्हें यूक्रेन और रूस के सैनिकों नहीं रोका और सुरक्षित जाने दिया। पुनीता ने घर वापसी के लिए राज्य व केन्द्र सरकारों का शुक्रिया अदा किया है। परिवार और कालोनी के लोग उनके घर पहुंच कर पुनीता और यूक्रेन का हाल जान रहे हैं।

यूक्रेन में सीमा पर बच्चों को बहुत दिक्कत आ रहीं है

पुनीता के अनुसार यूक्रेन में सीमा पर बच्चों को बहुत दिक्कत आ रहीं हैं लेकिन सीमा पार करने पर भारतीय समाज के लोगों और दूतावाद छात्रों की मदद कर रहे हैं। यहां पहुंचने पर हवाईअड्डे पर पुनीता और अन्य छात्रों ने इस समस्या को लेकर केंद्र सरकार को अवगत कराया है। पुनीता ने बताया कि घर सुरक्षित पहुंचने की खुशी जरूर है लेकिन उससे ज्यादा वह उन बच्चों को लेकर है जो अभी भी यूक्रेन या सीमा पर फंसे हुए हैं। पुनीता आज केंद्र सरकार के प्रयासों से एयर इंडिया की फ्लाइट में वह 150 छात्रों के साथ दिल्ली पहुंची। पुनीता गत पाँच दिनों से दिन-रात सो भी नहीं सकीं हैं।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिये केंद्र ने सभी संसाधन झोंके: चुघ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वहां से भारतीयों को जल्द से जल्द निकालने के लिये अपने सभी संसाधन झोंक दिये हैं। चुघ ने जारी एक बयान में कहा कि रोमानिया की सीमा तक पहुंचने वाले छात्रों को लेकर पांच उड़ानें देश के अलग-अलग हवाई अड्डों में लैंड कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि पोलैंड और स्लोवेकिया की सीमाओं पर पहुंच चुके छात्रों को निकालने के भी इंतजाम किए जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेण रिजिजू, जनरल वी.के. सिंह को व्यक्तिगत रूप से निकासी और एयरलिफ्टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा नेताओं से राज्य और जिला स्तरों पर हेल्पलाइन नम्बरों के साथ टीमें गठित करने और उनका व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिये गये हैं।

उत्तराखण्ड के 27 छात्र अभी तक लौटे भारत

रूस-यूक्रेन (Ukraine And Russia) युद्व के मध्य फंसे उत्तराखण्ड के 10 छात्र पिछले 24 घंटे में सरकार की सक्रियता से सुरक्षित अपने देश वापस आ गए। अभी तक राज्य के कुल 27 छात्रों को वापस लाया जा चुका है। उत्तराखण्ड के सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक रवि विजर्निया ने बुधवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कुल 10 छात्रों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जिनमें मंगलवार सुबह छह और मंगलवार देर रात्रि चार छात्र भारत पहुंचे। उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी से अभी तक राज्य के कुल 27 लोगों को वापस लाया जा चुका है। ये सभी यूक्रेन और उसके आसपास के शहरों में मेडिकल की पढ़ाई करने गये थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here