कोरोना से जंग: कोविड टीकाकरण में 177.79 करोड़ टीके लगे, आज 7 हजार आए नए केस

Active cases below five lakh

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पिछले 24 घंटे में देश भर में आठ लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 177.79 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में आठ लाख 55 हजार 862 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 177 करोड़ 79 लाख 92 हजार 977 कोविड टीके (Kovid vaccination) दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के सात हजार 554 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 85 हजार 680 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.20 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 14 हजार 123 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 23 लाख 38 हजार 673 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.60 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में सात लाख 84 एक हजार 59कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 76 करोड़ 91 लाख 67 हजार 52 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

हरियाणा में कोरोना के 273 नये मामले, एक मौत

हरियाणा में कोरोना संक्रमण में 273 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,81,957 हो गई। इनमें 830 मामले नये स्वरूप ओमिक्रॉन के हैं। राज्य में अभी तक 9,69,626 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस समय राज्य में कोविड-19 के 1,744 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस संक्रमण से एक और मरीज के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,564 हो चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.08 फीसदी है। राज्य के गुरुग्राम जिले में कोरोना संक्रमण के अभी भी सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं जहां आज 151, फरीदाबाद 23, हिसार पांच, सोनीपत चार, करनाल आठ, पंचकूला नौ, अम्बाला दो, सिरसा एक, रोहतक दस, यमुनानगर एक, भिवानी चार, कुरूक्षेत्र एक, महेंद्रगढ़ 16, जींद और रेवाड़ी एक-एक, झज्जर तीन, फतेहाबाद सात, कैथल एक, पलवल 21, चरखी दादरी एक और नूंह में कोरोना के तीन मामले आए। पानीपत में कोरोना का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य में गुरुग्राम एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी। राज्य में अब तक कुल 4,11,19,870 टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 2,28,54,775 लोगों को कोरोनारोधी पहली तथा 1,80,27,349 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

हिमाचल में कोरोना के 53 नये मामले, एक मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के चलते गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए और 264 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि चम्बा जिले से 13, हमीरपुर सात, कांगड़ा नौ, मंडी सात, शिमला पांच, सोलन चार और ऊना से कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 283366 हो गया है। इनमें 802 मामले सक्रिय हैं। राज्य में अब तक 278442 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं जबकि 4103 दम तोड़ चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।