सादुलपुर में आसमान से बरस रही आग, सडक़े हुई सुनी, 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

Sadulpur News
Sadulpur News: भीषण गर्मी के चलते सादुलपुर में कुरेशी मार्केट के आसपास सुनी हुई सडक़े, सीर में पानी डालकर लू व भीषण गर्मी से राहत पाने का प्रयास करता एक व्यक्ति

सादुलपुर (सच कहूं/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: चूरू जिले के सादुलपुर में एक सप्ताह से प्रचण्ड गर्मी का दौर जारी है। वहीं शनिवार को भी तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। दोपहर में आसमान से बरसती आग ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है। लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को सीर पर पानी डालकर राहत पाते देखा गया। इसके अलावा लोग गर्मी से राहत पाने के लिये आइसक्रीम, जूस और ठंडे पानी का सेवन कर रहे हैं। दिन में गर्म लू के थपेड़ों आमजन को झुलसा कर रख दिया। Sadulpur News

सुबह 7 बजे से ही सूर्यदेव ने आग उगलना शुरू कर दिया। दोपहर के समय बिजली बोर्ड सादुलपुर से कुरेशी मार्केट तक हर समय लोगों की भीड़ रहने वाले क्षेत्र की सडक़ें सुनी हो गई। वही सूनी सडक़ों से गर्म भाप निकलती देखी गई। दिनभर लू के थपेड़ों की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर है। वहीं सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा। हांलाकि तापमान में भी दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। प्रचण्ड गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने सिर पर छाता और तोलिए का उपयोग किया। एसडीए राजगढ सुशील कुमार सैनी एवं राजकीय उप जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. हर्षिता राव ने बताया कि प्रचण्ड गर्मी में बिना वजह धूप में घर से बाहर नहीं जाएं। Sadulpur News

घर से निकलने से पहले हल्का नाश्ता करें। खाली पेट किसी भी हाल में घर से नहीं निकलें। लू की चपेट में आने पर तुरन्त डॉक्टरों से सलाह लें। खाने में दही, लस्सी और छाछ का उपयोग करें। गर्म मसाले और तेज मिर्ची के खाने से बचें।गौरतलब है कि राजस्थान में बढ़ती गर्मी तीसरे दिन भी जानलेवा बनी। जालोर में लू की चपेट में आए बुजुर्ग ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इसी के साथ राजस्थान में हीटवेव से जान गंवाने वालों की संख्या 15 हो गई है। शनिवार को नौतपा की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के 12 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– पूर्व सभासद ने राहगीरों को वितरित की ठंडे पानी की बोतलें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here