ढाका। लगभग सत्रह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के पुत्र तारिक रहमान (Tarique Rahman) स्वदेश लौट रहे हैं। उन्हें लेकर बांग्लादेश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी की एक उड़ान गुरुवार सुबह सिलहट के उस्मानी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। Bangladesh News
जानकारी के अनुसार, तारिक रहमान और उनके साथ आए लोगों को लेकर फ्लाइट बीजी-102 सुबह करीब 9:57 बजे सिलहट पहुंची। यह विमान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से देर रात लगभग 12:23 बजे रवाना हुआ था। उनके आगमन की सूचना मिलते ही पार्टी के नेता और समर्थक बड़ी संख्या में हवाई अड्डे पर एकत्र हो गए।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, विमान सिलहट में लगभग एक घंटे ठहरने के बाद ढाका के लिए रवाना होगा और सुबह करीब 11:50 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। ढाका में बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका स्वागत किए जाने की तैयारी की गई है। तारिक रहमान के साथ उनकी पत्नी जुबैदा रहमान, पुत्री बैरिस्टर जाइमा रहमान और कुछ करीबी सहयोगी भी देश लौटे हैं। Bangladesh News
ढाका पहुंचने के बाद तारिक रहमान देशवासियों को संबोधित करेंगे
राजधानी पहुंचने के बाद तारिक रहमान पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और देशवासियों को संक्षिप्त रूप से संबोधित करेंगे। इस दौरान वह अपनी सुरक्षित वापसी पर आभार व्यक्त करेंगे और देश तथा अपनी माता के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंगे। बीएनपी मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफेसर डॉ. मौदूद हुसैन आलमगीर पावेल ने उनके आगमन की पुष्टि करते हुए बताया कि ढाका जाने से पहले विमान ने सिलहट में निर्धारित पड़ाव पूरा किया।
पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यह कोई औपचारिक स्वागत समारोह या जनसभा नहीं होगी। बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद के अनुसार, यह आयोजन केवल देशवासियों का धन्यवाद करने और सभी के कल्याण के लिए दुआ करने तक सीमित रहेगा।
गौरतलब है कि तारिक रहमान की वापसी ऐसे समय में हो रही है, जब पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। खराब तबीयत के चलते उन्हें ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में तारिक की स्वदेश वापसी को राजनीतिक के साथ-साथ पारिवारिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री का दावेदार भी माना जा रहा है। Bangladesh News















