डेरा श्रद्धालुओं की सेवा का जज्बा प्रशंसनीय: चेयरमैन

Sangrur News
पिछले दिनों हलका लहरागागा के खनौरी और मूनक क्षेत्रों में आए घग्गर के पानी का मुकाबला लोगों ने भाईचारक सांझ बनाकर किया है।

बोले, ग्रीन एस के सेवादारों ने बाढ़ पीड़ितों का सामान सुरक्षित जगह पर पहुंचाया

संगरुर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पिछले दिनों हलका लहरागागा (Lehragaga) के खनौरी और मूनक क्षेत्रों में आए घग्गर के पानी का मुकाबला लोगों ने भाईचारक सांझ बनाकर किया है। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुुओं ने बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं। ये शब्द जसवीर सिंह कुदनी चेयरमैन पंजाब राज्य औद्येगिक विकास लिमिटेड ने सच कहूँ प्रतिनिधि के साथ बातचीत करते हुए व्यक्त किए। कुदनी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में इस बार आई बाढ़ के कारण बडेÞ स्तर पर जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव कुदनी, हांडा सहित दर्जनों गांव पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं। Sangrur News

गांवों के आसपास 9-9 फुट पानी में उतर कर समाज सेवियों ने जिस तरह से हौंसला दिखाया, उससे महसूस होता है कि अभी लोगों में इंसानियत मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि खासकर जहां डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने जिस तरह बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार 24 घंटे लंगर के प्रबंध किए रखे। वहीं डेरा श्रद्धालुओं ने पानी में जाकर बाढ़ पीड़ितों की सिर्फ मदद ही नहीं की, बल्कि उनके सामान को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। डेरा श्रद्धालुओं की सेवा का जज्बा प्रशंसनीय है। इसके अलावा अन्य समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों की दिल से मदद की गई, लोगों ने भाईचारक सांझ के साथ ही इस मुसीबत का सामना किया है। Sangrur News

‘डेरा अनुयायियों का बहुमूल्य योगदान’ | Sangrur News

दिड़बा मंडी। ब्लाक समिति मैंबर गुरचरण सिंह हरीका ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का बहुमूल्य योगदान है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के मैंबरों ने बांध बांधने और पानी में घिरे लोगों को बाहर निकालने में अह्म भूमिका निभाई है। जोखिम भरे कार्य को यह नौजवान बड़ी हिम्मत और हौंसले के साथ करते हैं। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 49 सफाई कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here