कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 49 सफाई कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Amritsar News
सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए केबिनेट मंत्री ईटीओ।

‘आप’ सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान 30 हजार से अधिक युवाओं को दिया रोजगार

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने वीरवार को यहां नगर परिषद् जंडियाला गुरु में 49 सफाई कर्मचारियों (Cleaning Staff) को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान अब तक 30 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। मंत्री ईटीओ ने कहा कि पहले ये सफाई कर्मचारी आउटसोर्स आधार पर काम कर रहे थे और अब इन्हें अनुबंध के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों का वेतन नगर परिषद द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जंडियाला हलके में पिछले डेढ़ साल के दौरान विकास कार्यों की झड़ी लग गई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को यह बताने का साहस करना चाहिए कि उनके विधायकों ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के लिए क्या किया है। Amritsar News

मंत्री ने कहा कि मान सरकार ने बिना किसी के साथ भेदभाव किए पूरे प्रदेश में विकास कार्य शुरु किए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने विरोधियों के खिलाफ झूठी प्राथमिकी या मामले दर्ज कराने की तुच्छ राजनीति अपनाने के बजाय पार्टी लाइन से ऊपर उठकर निर्वाचन क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। चाहे शिक्षा हो या स्वास्थ्य, वर्तमान राज्य सरकार ने अल्प अवधि में ही हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया है। Amritsar News

बिजली मंत्री ने कहा कि मान सरकार समाज के हर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वर्ग को 600 यूनिट मुफ्त बिजली और आम आदमी क्लीनिक में मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में उत्कृष्ट स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं ताकि हमारी अगली पीढ़ियां वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– दुकानदार ने पति-पत्नी पर तेजधार हथियारों से किया हमला, घायल