लहरागागा में जहरीली गैस से मौत

Lehragaga News
सीवरेज का हॉल जहां सफाई सेवकों को गैस चढ़ी व मृतक।

सीवरेज की सफाई करने उतरे थे कर्मचारी, अंदर जाते ही हुए बेहोश

  • रोषस्वरुप कर्मचारियों और संगठनों ने नगर काउंसिल गेट के समक्ष लगाया धरना | Lehragaga News

लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। शहर में सीवरेज की सफाई कर रहे कर्मचारियों के साथ हादसा हो गया। जहरीली गैस चढ़ने से व्यक्ति की मौत (Death) हो गई, जबकि तीन अंदर जाते ही बेहोश हो गए। दो की हालत गंभीर है, जिन्हें संगरुर रेफर किया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर देरी से पहुंचने के आरोप लगाए हैं। प्रशासन के इंतजार के बाद लोगों ने हिम्मत कर सभी को सीवरेज से बाहर निकाला। Lehragaga News

सिटी वाटर वर्क्स (वार्ड नंबर 2) के पास सीवरेज की सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान एक सफाई कर्मचारी सीवरेज में उतरा। जब अधिक समय निकल जाने पर भी वह बाहर न निकला तो दूसरा एक और साथी अंदर गया। ऐसे में तीन साथी एक-एक करके अंदर चले गए। सीवरेज के अंदर बिना सुरक्षा इंतजामों के गए सभी कर्मचारी गैस चढ़ जाने के कारण बेहोश हो रहे थे। जब कोई भी सफाई कर्मी बाहर नहीं आया तो लोगों ने शोर मचाना शुरु किया। अंदर देखा तो सभी बेहोश पड़े हुए थे। प्रशासन को फोन किया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इंतजार के बाद भी प्रशासन का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। अंत में लोगों ने ही हिम्मत की और सभी को सीवरेज से बाहर निकाला।

जब सभी को निकाला गया तो उनमें से सुखविंदर सिंह हैप्पी पुत्र अमरीक सिंह निवासी लहरागागा की मौत हो चुकी थी, जबकि सोनू, विनोद कुमार और नरेश कुमार बेहोश हैं। तीनों को अस्पताल भेजा गया है। लेकिन दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें संगरुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। सरकारी अस्पताल लहरागागा के एसएमओ डॉ. संजय बांसल और डीएसपी लहरा पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि सीवरेज की सफाई करते समय एक व्यक्ति अंदर उतरा तो गैस बढ़ने के कारण बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंच गई थी। Lehragaga News

समाचार लिखे जाने तक नगर कौंसिल लहरागागा के गेट के सामने धरना जारी है। धरने के दौरान परिजनों ने न्याय की मांग की है। धरने में विभिन्न पार्टियों के विभिन्न संगठनों के नेता भी शामिल हैं। पार्टी कार्यकर्ता एवं नगर परिषद् के सफाईकर्मी उपस्थित थे। Lehragaga News

यह भी पढ़ें:– अबोहर के सरकारी अस्पताल में दो गुट भिड़े