खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: महापुरुषों के नाम पर बनाये गए चौकों का रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण अभियान शुरू किया जाएगा। चौकों का सौंदर्यकरण करने के बाद रखरखाव का जिम्मा शहर की शिक्षण एवं सामाजिक संस्थाओं को सौंपा गया। Kharkhoda News
नगर निगम कार्यालय में मेयर राजीव जैन की अध्यक्षता में 11 शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों की एक बैठक हुई जिसमे चौकों के रखरखाव शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने एवं शहर को सुंदर बनाने के सुझावों बारे चर्चा की गई। बैठक में सभी संस्थाओं के प्रबंधकों को सहमति पत्र सौंपे गए। राजीव जैन ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर बने चौकों पर अक्सर गंदगी की भरमार रहती थी। इसलिए देखरेख का जिम्मा संस्थाओं को दिया गया है। Kharkhoda News
जिनमें ज्योतिबा फुले चौक – जैन विद्या मंदिर, छोटू राम चौक – इंडियन स्कूल, नंदी चौक – ऋषिकुल विद्यापीठ, सुभाष चौक – सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिरंगा एवं वन्देमातरम चौक – सेफ इंडिया फाउंडेशन, महाराणा प्रताप चौक – गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, महाराजा अग्रसेन चौक – महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति, देवीलाल चौक एवं अम्बेडकर चौक – दी हिन्दू एजुकेशनल सोसाइटी, भगत सिंह चौक – विजय हाई स्कूल, अरुड जी महाराज चौक – बी एम् इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग, चंद्र शेखर आज़ाद चौक – स्प्रिंग एरा स्कुल, ठरू, महाराणा प्रताप चौक – गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, पंडित श्रीराम शर्मा चौक – ब्राह्मण सभा, आई टी आई चौक – लिटिल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गीता चौक – जीओ गीता परिवार, परशु राम चौक – जे के पी इंटरनेशनल स्कुल, विवेकानंद चौक – विवेकांनद स्कूल को रख रखाव का जिम्मा सौंपा गया। Kharkhoda News
बैठक में कार्यकारी अभियंता अजय निराला, प्रबंधक दीपक शर्मा, राजेंद्र सिंह गहल्याण, जितेंद्र चावला, राजेंद्र सिंह, राकेश जैन, दिनेश कुच्छल, राजेंद्र सिंह, सुधीर नागपाल, मनोज सपरा, साहिल आदि उपस्थित हुए जिसमें महापुरुषों के नाम पर स्थापित चौकों का रखरखाव करने की जिम्मेदारी ली। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– क्राइम इंस्पेक्टर ने आरएएफ व पुलिस बल के साथ निकाला पैदल मार्च