Uttar Pradesh: अपराधियों और माफियाओं पर कठोर कार्रवाई से प्रदेश प्रगति की राह पर: योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh: अपराधियों और माफियाओं पर कठोर कार्रवाई से प्रदेश प्रगति की राह पर: योगी आदित्यनाथ

एटा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को एटा जनपद में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि को पहले विदेशी आक्रांताओं ने लूटा, उसके बाद अंग्रेजों ने देश को कमजोर किया और स्वतंत्रता के बाद भी कांग्रेस व समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियों की नीतियों ने जनता को केवल निराश किया। Uttar Pradesh News

मुख्यमंत्री ने 750 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री सीमेंट संयंत्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास की नई दिशा में अग्रसर है। अपराधियों और माफियाओं पर कठोर कार्रवाई तथा निवेशकों के प्रति सकारात्मक वातावरण ने प्रदेश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि एक समय एटा को अपराध और अव्यवस्था का प्रतीक माना जाता था। गरीबों की जमीन पर कब्जे होते थे, व्यापारी भयभीत रहते थे और आम नागरिक की कहीं सुनवाई नहीं थी। लेकिन आज यही जिला उद्योग, ऊर्जा और परंपरागत व्यवसाय की नई पहचान बना रहा है। जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट से 1,500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है और श्री सीमेंट के नए संयंत्र से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है।

कभी सीमेंट जैसी बुनियादी वस्तु भी लोगों को आसानी से उपलब्ध नहीं होती थी

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस शासन की नीतियों को याद करते हुए कहा कि कभी सीमेंट जैसी बुनियादी वस्तु भी लोगों को आसानी से उपलब्ध नहीं होती थी, जबकि आज निवेश और उत्पादन दोनों में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार की नीति “सबका साथ, सबका विकास” के बल पर भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये वास्तविक परियोजनाओं में लगाए जा चुके हैं। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। हाल ही में पुलिस बल में 60 हज़ार से अधिक युवाओं की भर्ती की गई है, जिनमें एटा के भी अनेक युवा शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि एटा न केवल उद्योग के क्षेत्र में, बल्कि जलेसर के घंटा-घुंघरू जैसे परंपरागत शिल्प के लिए भी विश्व स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री सीमेंट प्रबंधन की सराहना की, जिसने शहीद परिवारों की सहायता और ग्रीन एनर्जी उत्पादन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। Uttar Pradesh News

Rekha Gupta security: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को मिलेगा जेड श्रेणी का सीआरपीएफ सिक्योरिटी कवर