मुंबई (एजेंसी)। विदेशों से मिले मिश्रित रुख के बीच घरेलू स्तर पर बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स आज 190.10 अंक यानी 0.60 प्रतिशत लुढ़ककर ढाई सप्ताह के निचले स्तर 31,371.12 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.65 अंक अर्थात् 0.46 फीसदी की टूटकर 9,196.55 अंक पर बंद हुआ। (Stock Market in Fall) शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी है। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में सुबह एक समय सेंसेक्स 700 अंक से अधिक और करीब 200 अंक लुढ़क गया था। बाद में आईटीसी, एचडीएफसी और एनटीपीसी जैसे दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बाजार की बढ़त काफी हद तक कम हुई।
यूरोपीय बाजारों के हरे निशान में खुलने से घरेलू स्तर पर भी बाजार को समर्थन मिला। राइट्स इश्यू से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर छह फीसदी से अधिक टूट गये। कंपनी ने इसके लिए 14 मई की ‘रिकॉर्ड डेट’ तय की है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बाजार में निवेश धारणा लगातार दूसरे दिन कमजोर रही। इससे मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव पड़ा। बीएसई का मिडकैप 0.75 प्रतिशत लुढ़ककर 11,411.40 अंक पर और स्मॉलकैप 0.58 फीसदी की गिरावट में 10,566.15 अंक पर बंद हुआ।