Stock Market Update: आज भी दिनभर गुलजार रहा शेयर बाजार, निवेशकों के चेहरे पर लौटी खुशी

Stock Market Update
Stock Market Update: आज भी दिनभर गुलजार रहा शेयर बाजार, निवेशकों के चेहरे पर लौटी खुशी

मुंबई (एजेंसी)। Stock Market Update: निवेशकों का फोकस इजराइल-ईरान तनाव से हटकर इस सप्ताह कंपनियों के जारी होने वाले परिणाम पर शिफ्ट होने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गुलजार रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 560.29 अंक अर्थात 0.77 प्रतिशत की छलांग लगाकर 73,648.62 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) का निफ्टी 189.40 अंक अर्थात 0.86 प्रतिशत उछलकर 22,336.40 अंक पर बंद हुआ। Stock Market Update

इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 0.93 प्रतिशत मजबूत होकर 40,374.85 अंक और स्मॉलकैप 1.26 प्रतिशत चढ़कर 46,008.20 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4057 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2620 में लिवाली जबकि 1284 में बिकवाली हुई वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 44 कंपनियों में तेजी जबकि पांच में गिरावट रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई में यूटिलिटीज की 0.07 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। Stock Market Update

इससे कमोडिटीज 0.73, सीडी 1.02, ऊर्जा 0.68, एफएमसीजी 0.97, वित्तीय सेवाएं 1.04, हेल्थकेयर 1.05, इंडस्ट्रियल्स 1.93, आईटी 0.59, दूरसंचार 1.17, आॅटो 0.93, बैंकिंग 0.93, कैपिटल गुड्स 1.65, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.53, धातु 0.25, तेल एवं गैस 0.94, पावर 0.36, रियल्टी 0.71, टेक 0.80 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.53 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.38, जर्मनी का डैक्स 0.45, जापान का निक्केई 1.00, हांगकांग का हैंगसेंग 1.77 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.45 प्रतिशत उछल गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.67 प्रतिशत की गिरावट रही।

यह भी पढ़ें:– Income Tax Rule for Gold: सोना बेचने पर इतना भरना पड़ेगा इनकम टैक्स! जानें नियम?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here