Struggle committee Protests: संघर्ष समिति ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

Hanumangarh News
Struggle committee Protests: संघर्ष समिति ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग पूरी न होने से बढ़ रहा रोष

Struggle committee Protests: हनुमानगढ़। अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अंतर्गत धाणका जाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर धाणका जनजाति संघर्ष समिति के बैनर तले समाज के नागरिकों का जिला कलक्ट्रेट के सामने जारी बेमियादी धरना शुक्रवार को 110वें दिन में प्रवेश कर गया। जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने और ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं को लगातार आपत्तियां लगाकर प्रक्रिया में नहीं लाए जाने के विरोध में समिति ने आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। संघर्ष समिति ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है। Hanumangarh News

समिति प्रतिनिधियों का कहना है कि जिला प्रशासन के पास किसी भी प्रकार का लिखित आदेश मौजूद नहीं है, फिर भी धाणका समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र जान-बूझकर नहीं बनाए जा रहे। पहले से प्रस्तुत आवेदनों पर भी अनावश्यक आपत्तियां लगाकर उन्हें लंबित रखा जा रहा है। इससे समाज के जरूरतमंद परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर पहले ही गठित की गई कमेटी को सभी आवश्यक दस्तावेज और रिपोर्ट सौंप दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद मामले में कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही।

संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने कहा कि धाणका समाज ने वर्षांे से राजनीतिक, सामाजिक और गैर राजनैतिक मंचों पर उल्लेखनीय योगदान दिया है, परंतु आज उन्हें उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। प्रशासन की हठधर्मिता ने समाज को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अब धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है। यदि आने वाले एक सप्ताह के भीतर जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाते या प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से शुरू नहीं किया जाता, तो संघर्ष समिति के सदस्य कलक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे। Hanumangarh News