छुट्टियों में निखार रहे नन्हे-मुन्नों की प्रतिभा

Hanumangarh News
Hanumangarh News : संगीत कक्षा मौजूद बच्चे व आयोजक।

संगीत कक्षाओं की शुरुआत | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Hanumangarh News: बच्चों को संगीत का महत्व और संगीत सीखने के उद्देश्य से राजकीय विद्यालय से वरिष्ठ अध्यापक रजनी शर्मा ने संगीत साधना संस्थान पर जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क संगीत कक्षाओं की शुरुआत की है। संगीत कक्षाओं की शुरुआत मुख्य अतिथि संगीतज्ञ गिरिराज शर्मा, संगीत अध्यापक नरेश कुमार ने रविवार को मां सरस्वती एवं भगवान नटराजन के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। राजकीय विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका रजनी शर्मा ने बताया कि संगीत कक्षाएं शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में संगीत के प्रति रुचि पैदा करना एवं संगीत की प्रतिभाओं को उचित मंच देना है ताकि हमारी संस्कृति जिंदा रह सके। Hanumangarh News

उन्होंने कहा कि गर्मियों में विद्यालय अवकाश होने के कारण बच्चों के खाली समय में उनकी प्रतिभा निखारने का काम किया जा रहा है। अतिथियों में वरिष्ठ अध्यापक रजनी शर्मा के उक्त नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि संगीत भगवान की पूजा के समान है। यह संस्कृति देश की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का काम रजनी शर्मा की ओर से किया जा रहा है, जो कि प्रशंसनीय है। संगीत कक्षा के शुभारंभ मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति एवं बच्चे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– युगानुकूल व समयानुकूल परिवर्तनों से अद्यतन रहें : देवनानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here