बदमाश को पकड़ने के लिए टीम ने डाला था श्मशान में डेरा

Jaipur News

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम (डीएसटी) की टीम ने 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए डीएसटी टीम ने श्मशान घाट में डेरा डाला। नशे का सौदा करने आने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि हार्डकोर बदमाश विशाल तिवाड़ी उर्फ बिट्‌टू उर्फ इल्या (24) निवासी मूर्ति नगर शेखावत कॉलोनी करणी विहार को अरेस्ट किया गया है। वह पिछले 1 साल से फरार चल रहा था। डीसीपी (नॉर्थ) की ओर से बदमाश विशाल तिवाड़ी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इनामी बदमाश विशाल के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में 18 केस दर्ज हैं। Jaipur News

डीएसटी पश्चिम के हेड कांस्टेबल मनेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कोमल सिंह व भरत सिंह को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश विशाल सिरसी रोड स्थित श्मशान घाट में नशे की डील करने के लिए कभी-कभार आता-जाता है। स्पेशल टीम के तीनों पुलिसकर्मियों ने श्मशान घाट में डेरा डाला। टीम ने 4 दिन और रात तक श्मशान घाट में निगरानी रखने के लिए वहीं रहकर खाया-पीया। शुक्रवार रात इनामी बदमाश विशाल तिवाड़ी नशे का सौदा करने के लिए श्मशान घाट आया। तीनों पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर बदमाश को धर-दबोचा। Jaipur News

ज्वैलर के घर से 10 लाख की ज्वैलरी चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here