छात्राएं घबराए नहीं, डटकर करें मुकाबला: वीरेंद्र कसाना

Kairana News
Kairana News: छात्राएं घबराए नहीं, डटकर करें मुकाबला:वीरेंद्र कसाना

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एंटी रोमियो दल की टीम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना के नेतृत्व में किसान इण्टर कॉलिज में पहुंचकर मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया। टीम ने छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति का डटकर मुकाबला करने हेतु प्रेरित किया। Kairana News

गुरुवार को एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना के नेतृत्व में नगर के मेरठ-करनाल मार्ग पर स्थित किसान इण्टर कॉलिज में पहुंची। जहां पर टीम ने विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति के पांचवे चरण के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के बारे में जागरूक किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि छात्राओं को किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं है। Kairana News

हर परिस्थिति में डटकर मुकाबला करें। कोई भी समस्या हैं, तो हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दें। पुलिस फौरन कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि छात्राएं आपात स्थिति में शासन द्वारा जारी किए गए डायल-112 व 1090 समेत अन्य महिला हेल्पलाइन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं, जिसपर तत्काल सहायता की जाएगी। इस दौरान एंटी रोमियो दल प्रभारी एसआई यूसुफ खान, महिला हेड कांस्टेबल रेखा व सोनिया आदि मौजूद रही। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Asia Cup Final Match: एशिया कप के फाइनल में हार सकता है भारत, अगर ये चीजें ठीक नहीं की… बीसीसीआई ने की बड़ी कार्रवाई