आवारा सांडों ने फिर मचाया उत्पात

क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा बेसहारा पशुओं का आंतक

  • दुकान में घुसने से गेट क्षतिग्रस्त, प्रिंटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान भी टूटा

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) क्षेत्र में बेसहारा पशुओं का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है (Abohar) जिसके चलते एक सप्ताह में दुकान में घुसकर पशुओं द्वारा नुकसान करने की दूसरी वारदात सामने आई है। जिससे लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हें। यह पशु हर रोज किसी न किसी घर या फिर दुकान में बेसहारा पशु अपना आतंक मचा रहे हैं, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड रहा है। हांलांकि जिला प्रशासन द्वारा करीब चार सौ पशुआें को शहर से काबू कर गौशालाओं में भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें:– पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी में

कल रात आवारा पशुओं ने कल्याण भूमि रोड के सामने स्थित मैं. दिनेश प्रिंटर में घुसकर खूब उत्पात मनाया। दुकानदार दिनेश पुत्र मदन लाल के भाई विक्की ने बताया कि उसका भाई दिनेश दुकान में बैठा था कि दो बेसहारा पशु दंगल करते हुए दुकान में आ घुसे और शीशों वाला गेट क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ प्रिंटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान को नुकसान पहुंचा, जिससे उनका भारी नुकसान हो गया। घटना में दिनेश को मामूली चोट लगी है।

इसी प्रकार से कुछ दिन पहले रात्रि के समय ठाकर आबादी गली नंबर 4 एक परिवार बाल-बाल बच गया। (Abohar) सर्बजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गली में सैर कर रही थी और उसका छोटा बेटा जश्न अंदर वाले कमरे में सो रहा था। इसी बीच तीन बेसहारा पशु झगड़ा करते हुए मकान के अंदर घुस गए और काफी उत्पात मचाया। पशुओं की ओर से पौडी वाला गेट तोड़ दिया गया, जबकि अन्य सामान भी उनके झगडेÞ के कारण बिखर गया। अंदर सो रहा उसका बेटा जश्न शोर मचाने लगा और बड़ी मुश्किल से उक्त पशुओं को घर से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बेसहारा पशुओं की ओर से पूरे घर में ही गंदगी फैला दी गई, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here