कान की सोने की बाली और गले से सोने का ओम छीनने की कोशिश

Suratgarh News
घटना के बाद पुलिस ने तलाश करने का अभियान चलाया।

सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बाजार दोपहर के समय भरे बाजार में महिला के कान की सोने की बाली और गले में पहना सोने का ओम छीनने की घटना के बाद (Suratgarh News) पुलिस तलाश कर रही है। महाराणा प्रताप चौक पर दोपहर लगभग 11 बजे भोजेवाला गांव की कृष्णा देवी पत्नी हरिराम रणवा बैंक से रुपए निकालकर जा रही थी। इसी दौरान एक महिला गोद में बच्चा लिए हुए उसके पास आई और छीना झपटी करके कान से सोने की बाली निकाली के दौरान गर्दन नीचे होने पर गले में पहना हुआ सोने का ओम निकाल कर भाग गई इसके साथ दो लड़के भी थे।

कृष्णा देवी ने बताया बैंक से रुपए निकाल कर लाई थी रुपए छीनने की आशंका को देखते हुए, रुपए बचाने के चक्कर में गर्दन नीचे करने पर महिला कान  (Suratgarh News) की बाली और गले में पहना ओम लूट कर भाग गई। पुलिस को सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल राम कुमार चौधरी ने पुलिस जाब्ता लेकर रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों में सवारियों की जांच करने के अलावा बस स्टैंड सहित आसपास की झुगियों में तलाश करने का अभियान चलाया। हेड कांस्टेबल रामकुमार चौधरी की टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर मुलजिम की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here