पंजाब माईनर में कटाव आने से कई एकड़ बाग और फसलें जलमग्न

Abohar News
गांव खुईयां सरवर में माइनर के कटाव को भरते किसान।

30 एकड़ किन्नू के बागों तथा सब्जियों की फसलों में पानी भरा

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) गांव खुईयां सरवर के नजदीक से गुजरती पंजाब माईनर में सोमवार को सुबह करीब 4 बजे अचानक कटाव आ गया।  (Abohar News) जिसकी सूचना मिलते ही आसपास गांवों के किसान मौके पर पहुंचे और अपने स्थर पर नहर बांधने का कार्य शुरु कर दिया। जबकि बार-बार सूचना देने के बाद भी नहरी विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे किसानों में भारी रोष पाया गया।

यह भी पढ़ें:– पॉवरकॉम की लापरवाही से सरकार को लग रहा लाखों का चूना

इस बारे में जानकारी देते हुए यहां के किसान राम प्रताप, जसविंद्र सिंह, रामकिशन, वेद प्रकाश, महिंद्र पाल, राजकुमार व विक्की आदि ने बताया कि नहर में सुबह करीब 4 बजे 10 फुट चौड़ा कटाव आया गया। लेकिन जब तक किसान मौके पर पहुंचे तब तक कटाव और चौड़ा गया। (Abohar News) जिससे करीब 30 एकड़ किन्नू के बागों तथा सब्जियों की फसलों में पानी भर गया। उन्होंने बताया कि जिन खेतों में पानी भरा हुआ है उनमें नरमा की बिजाई लेट हो जाएगी। वहीं किन्नू के बागों में अधिक पानी भरने से फलों की ड्रोपिंग भी शुरु हो सकती है।

किसानों ने आरोप लगाया कि नहरी विभाग के बेलदार की लापरवाही से नहर टूटी है जबकि बार-बार सूचित करने पर भी विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे किसानों में भारी रोष पाया गया। किसानों ने बताया कि करीब 8 बजे के बाद विभाग के जेई खाली हाथ मौके पर पहुंचे। तब तक किसानों ने काफी हद तक कटाव को भरने का कार्य पूरा कर लिया। उन्होंने विभाग से शीघ्र ही नहर की मुरम्मत करवाकर पानी जारी रखने की मांग की है ताकि दूसरे गांवों के किसानों की नरमा बिजाई लेट न हो।