चौबारे से चुराया सामान, पास के बंद मकान में फैंका

Hisar News
Hisar News: पेट्रोल पंप लूट मामले मे मास्टरमाइंड व पनाह देने वाला दो आरोपी गिरफ्तार

आज सामान चुराने आया चोर हुआ गिरफ्तार | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सरकूलर रोड गली नंबर 4 के आखिरी चौक पर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर की दूसरी मंजिल पर बने चोबारे मे घुसकर वहां से हजारों रुपए की नगदी चुरा ली और पास के एक बंद पड़े मकान में फेंक दी। आज जब उक्त चोर सामान उठाने आया तो उसे लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। Abohar News

जानकारी के अनुसार यहां के निवासी नरेश कुमार सुपुत्र स्व. परमानंद शर्मा ने बताया कि उनके घर की दूसरी मंजिल पर बना चौबारा पिछले काफी समय से बंद है क्योंकि वहां पर रहने वाला उसका भाई पिछले काफी समय से मलेशिया शिफट हो चुका है। कल रात जब वह घर में सोए हुए थे तो चोर उनके घर के साथ बंद पड़े एक मकान से उनके चोबारे में घुस आए और उसका ताला तोड़कर बैड बॉक्स से नगदी, पुराने बर्तन चुराने के साथ ही कुछ सामान एक ट्रंक में भरकर पास के मकान में फेंक दिया। सुबह होने पर उन्हें इस घटना का पता चला तो उन्हाेेंंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इधर आज दोपहर जब उक्त चोर पास मे बंद पड़े मकान में फेंका गया सामान उठाने आया तो आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने उक्त चोर को काबू कर लिया और उसकी जेब से कल चुराए गए रुपए भी बरामद हो गए हैं। इधर पुलिस ने उक्त चोर को काबू कर हिरासत में ले लिया है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– मंडलायुक्त ने निरीक्षण कर जिले के अधिकारियों को दिए निर्देश