मंडलायुक्त ने निरीक्षण कर जिले के अधिकारियों को दिए निर्देश

Firozabad News
उद्यमियों के साथ सम्वाद कर उनकी समस्याऐं जानीं

उद्यमियों के साथ सम्वाद कर उनकी समस्याऐं जानीं

  • नगर आयुक्त को दस पिंक टॉयलेट समेत 50 शौचालय बनवाने के दिए निर्देश | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। आगरा मंडल की मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने फिरोजाबाद के अटलपार्क, शहर के इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस), स्मार्ट रोड, शौचालयों व अमृत तालाब का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए तथा उद्यमियों के साथ सम्वाद व वार्ता कर उनकी समस्याऐं जानकर उनके सुझाव मांगे। मण्डलायुक्त ने शहर के सबसे बडे पार्क अटल पार्क का निरीक्षण किया । उन्होंने नगर आयुक्त को पार्क में शहर के लोगों को बैठने के लिए बैंच, वाई फाई सेवा, योगा-व्यायाम करने की सुविधा सहित और अधिक सुन्दर, सुसज्जित व व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। Firozabad News

अपने दौरा के क्रम में मण्डलायुक्त रितु महेश्वरी ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत निर्मित स्मार्ट रोड आईटीएमएस सिस्टम व सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को शहर में 50 सार्वजनिक शौचालय बनाने, जिसमें से 10 महिलाओं के पिंक शौचालय बनवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं इण्टीगे्रडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में खामियां व खराब संचालन एवं सेफ सिटी के अन्तर्गत लगाए गए कैमरों इण्टीगे्रडेट न होना तथा सड़क पर 15 वर्ष पुराने व गैर पंजीकृत चल रहें वाहनों का डाटा डिटेक्ट न कर पाने पर एजेन्सी संचालकों को कड़ी फटकार लगाई। स्मार्ट रोड के कार्य में विलम्ब होने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर कड़ी फटकार लगाई तथा 30 अक्टूबर तक रोड का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ।
                                                    – स्मार्ट रोड के फुटपाथ से तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाए – कमिश्नर

उन्होंने कहा कि स्मार्ट रोड के फुटपाथ चलने के लिए हैं, उनसे तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाए। जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर व जनपद में उच्च कोटी की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने सीवर, नाले व्यवस्थित ढंग से सफाई कराने व शहर में जल भराव रोकने के निर्देश भी दिए। शहर में आने जाने वालेें प्रमुख मार्गाें पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने एवं बन रहे स्मार्ट रोड के अतिरिक्त विकास प्राधिकरण से एक और स्मार्ट रोड बनाने तथा अटल पार्क की भांति एक और बडा पार्क विकसित करने के भी निर्देश मंडलायुक्त द्वारा दिए गए। Firozabad News

इसके साथ ही जनपद के उद्यमियों से कलैक्ट्रेट सभागार में सम्वाद व वार्ता कर जनपद में औद्योगिक विकास को बढावा देने व नए रोजगार सृजन करने के लिए उनसे सुझाव मांगे और उनकी समस्याऐं जानी। इस मौके पर डीएम उज्जवल कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा समेत आलाधिकारी साथ में थे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने नए भर्ती 710 पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र