Snatching: सब्जी खरीद रही महिला के कान में पहनी बाली तोड़कर भागे

Hanumangarh News
Chain Snatching: सांकेतिक फोटो

बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

हनुमानगढ़। बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात व्यक्ति बाजार में सब्जी खरीद रही महिला के कान में पहनी सोने की बाली छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। वारदात स्थल व आरोपियों के आने-जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार कलावती देवी (67) पत्नी गाहड़सिंह जाट निवासी वार्ड दो, टिब्बी ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह आठ जुलाई की शाम करीब छह बजे के करीब घरेलू काम से टिब्बी बाजार गई। वह सरकारी अस्पताल के पास सुरेन्द्र राजपूत की दुकान से सब्जी खरीद रही थी। सब्जी खरीदने के दौरान तीन अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए जो उसे देखकर वहां रूक गए। इनमें से एक युवक सब्जी की दुकान पर आकर सब्जी का भाव पूछने लगा।

तभी अचानक उक्त युवक ने मौका देखकर उसके बाएं कान में पहनी सोने की बाली झटके से तोड़ ली। इसके बाद यह युवक बाइक स्टार्ट कर खड़े दोनों अज्ञात व्यक्तियों जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया। अचानक हुई इस घटना से वह घबरा गई। उसने घटना से घबराकर शोर मचाया लेकिन तब तक तीनों जने घटना स्थल से बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर बाइक सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छीनाझपटी के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई बलतेज सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News