Lado Lakshmi Yojana 2026: चंडीगढ़। मकर संक्रांति के पश्चात हरियाणा सरकार ने राज्य की लाखों महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 जनवरी को प्रदेश की 8 लाख 63 हजार 918 पात्र महिलाओं के बैंक खातों में कुल 181 करोड़ रुपये की राशि प्रत्यक्ष रूप से हस्तांतरित की। इस किस्त के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी महिला को 2,100 रुपये प्राप्त हुए हैं। Lado Lakshmi Yojana News
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत अब तक जारी तीनों चरणों में कुल 441 करोड़ रुपये महिलाओं के खातों में पहुंचाए जा चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मोबाइल एप के शुभारंभ के साथ की गई थी। एप के माध्यम से अब तक लगभग 9 लाख 98 हजार 650 महिलाओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 8 लाख 63 हजार 918 महिलाओं को योजना के लिए योग्य पाया गया।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि फरवरी 2026 से लाभ की राशि के वितरण की प्रक्रिया में आंशिक बदलाव किया जाएगा। इसके तहत 2,100 रुपये में से 1,100 रुपये सीधे महिला के बचत खाते में भेजे जाएंगे, जबकि शेष 1,000 रुपये की सावधि जमा या आवर्ती जमा कराई जाएगी, जिसे लाभार्थी महिलाएं भविष्य में एकमुश्त निकाल सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि तीसरी किस्त की राशि 1 लाख 34 हजार 732 आवेदिकाओं को नहीं मिल सकी है, क्योंकि वे पात्रता मानकों पर खरी नहीं उतर पाईं। उन्होंने अपील की कि संबंधित महिलाएं योजना के मोबाइल एप पर जाकर अपनी जानकारी अद्यतन करें और आवश्यक शर्तें पूरी करें, ताकि भविष्य में लाभ प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करने हेतु मोबाइल एप डाउनलोड करना आवश्यक है। एप के माध्यम से पात्रता से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है और योग्य होने पर वहीं से आवेदन भी किया जा सकता है। योजना से संबंधित विस्तृत विवरण एप पर उपलब्ध कराया गया है। Lado Lakshmi Yojana News















