
छात्रों-दिव्यांग दर्शकों के लिए टिकटों में छूट
Madhya Pradesh Cricket: इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इस श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए विशेष रियायती टिकट व्यवस्था की घोषणा की है। India vs New Zealand
एमपीसीए के अनुसार, इस मैच के सभी टिकट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्रों के लिए रियायती टिकट ईस्ट स्टैंड के लोअर और सेकेंड फ्लोर हिस्से में निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक छात्र को “पहले आओ, पहले पाओ” के सिद्धांत पर केवल एक ही टिकट प्रदान किया जाएगा। टिकट बुकिंग के लिए एमपीसीए ने ‘डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो’ को आधिकारिक ऑनलाइन टिकटिंग एजेंसी नियुक्त किया है।
रियायती टिकटों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी और यह कोटा समाप्त होने या 1 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगी। टिकट वितरण की प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। दूसरे चरण में एमपीसीए द्वारा इन दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेज स्वीकृत होने पर आवेदक को व्हाट्सएप संदेश या ई-मेल के माध्यम से भुगतान लिंक भेजा जाएगा। सफल भुगतान के पश्चात टिकट की पुष्टि की जाएगी और टिकट कूरियर के जरिए भेजी जाएगी। India vs New Zealand
दिव्यांग दर्शकों के लिए टिकट की दर 300 रुपये
छात्रों के लिए रियायती टिकट की कीमत ईस्ट स्टैंड (लोअर) के लिए 750 रुपये और ईस्ट स्टैंड (सेकेंड फ्लोर) के लिए 950 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं, दिव्यांग दर्शकों के लिए टिकट की दर 300 रुपये रखी गई है, जिनके लिए नॉर्थ-ईस्ट गैलरी में बैठने की व्यवस्था होगी।
दिव्यांग श्रेणी में टिकट वही व्यक्ति खरीद सकेगा, जिसके पास सक्षम सरकारी अधिकारी, अर्थात सिविल सर्जन द्वारा जारी वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र हो। यह प्रमाण पत्र एमपीसीए के अभिलेख हेतु ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा। व्हीलचेयर की आवश्यकता रखने वाले दर्शकों को अलग से निर्धारित ‘व्हीलचेयर टिकट’ लेना होगा।
सामान्य दर्शकों के लिए टिकटों की कीमत स्टैंड और पवेलियन के अनुसार 800 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक तय की गई है। इन दरों में पेमेंट गेटवे शुल्क, सुविधा शुल्क, कूरियर शुल्क तथा लागू कर सम्मिलित होंगे। भारत-न्यूजीलैंड वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में आयोजित होगा। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके पश्चात दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी आमने-सामने होंगी। India vs New Zealand














