भिवानी (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Bhiwani News: नगर योजनाकार विभाग द्वारा जिला भिवानी नियंत्रित क्षेत्र तहसील सिवानी के मौजा गांव बड़वा में लगभग तीन एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी से अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जेसीबी मशीन से इंटरलॉक नेटवर्क, डीपीसी व डिमार्केशन आदि अवैध निर्माण को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार नवीन कुमार ने बताया कि डीसी साहिल गुप्ता के निदेर्शानुसार शहरी क्षेत्र सिवानी के गांव बडवा में अवैध निर्माण गिराने का अभियान चलाया गया। Bhiwani News
यह अभियान डयूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस बल के सहयोग से चलाया गया। इस दौरान मौजा बढ़वा में सिवानी-हिसार रोड़ पर लगभग तीन एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी से चार डीपीसी, इंटरलोक टाईल रोड़ नेटवर्क व डिमार्केशन को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार द्वारा लोगों को समझाया गया कि आम जन अवैध कॉलोनियों में प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में न आयें व अवैध कालोनियों में प्लॉट न खरीदे तथा शहरी क्षेत्र नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडकों की हरित पट्टी में किसी भी तरह का निर्माण कार्य न करें तथा कोई भी निर्माण करने से पूर्व विभागीय अनुमति लेना सुनिश्चित करे। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– विकास के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं – पवन खरखौदा















