India-Pakistan Ceasefire Updates: भारत-पाक में सीजफायर की सच्चाई, उधमपुर और पठानकोट के लोगों ने बयान की, जानें आप भी

India-Pakistan Ceasefire News
India-Pakistan Ceasefire Updates: भारत-पाक में सीजफायर की सच्चाई, उधमपुर और पठानकोट के लोगों ने बयान की, जानें आप भी

कहा- ‘ अब शांति है’

India-Pakistan Ceasefire Updates: उधमपुर/पठानकोट। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की संध्या को घोषित संघर्षविराम के बाद सीमा क्षेत्रों में शांति का वातावरण देखने को मिला। जहां पहले प्रत्येक सुबह विस्फोटों की गूंज के साथ आरंभ होती थी, वहीं अब लोगों ने चैन की सांस ली। रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस ने उधमपुर और पठानकोट के स्थानीय नागरिकों से बातचीत की, जिन्होंने स्थिति में आए सकारात्मक परिवर्तन को साझा किया। India-Pakistan Ceasefire News

पठानकोट निवासी किशन कुमार ने बताया, “10 मई की शाम को संघर्षविराम की घोषणा के बाद पाकिस्तान ने रात को पुनः गोलीबारी की और ड्रोन भेजे। हमारी सेना ने तत्परता दिखाते हुए सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया और दुश्मन को करारा जवाब दिया। आज वातावरण शांतिपूर्ण है, लोग पुनः सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं। बीते तीन दिन बेहद कठिन रहे — बिजली गुल, और शाम के बाद घर से बाहर निकलने की मनाही थी। पर हम अपनी सेना और सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। जो भी निर्णय लिया जाएगा, हम उसका समर्थन करेंगे।”

”पिछले तीन दिन अत्यंत तनावपूर्ण रहे”

स्थानीय नागरिक सुशील कुमार ने भी संघर्ष के इन दिनों को याद करते हुए कहा, “पिछले तीन दिन अत्यंत तनावपूर्ण रहे। जैसे ही अंधेरा होता, बिजली काट दी जाती और लोगों को घरों में रहने का निर्देश मिलता। अब स्थिति में सुधार है, लेकिन संघर्षविराम के बाद भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई। हमारी सेना ने लगातार उनके ड्रोन को निष्क्रिय किया है। हमें अपनी सेना पर गर्व है।” India-Pakistan Ceasefire News

एक अन्य निवासी गुलशन ने कहा, “तनाव के चलते रोज़मर्रा के कामकाज पर भारी असर पड़ा है। व्यापार ठप पड़ गया था। आज सुबह अवश्य कुछ राहत है, लेकिन बीते रातों में विस्फोटों की आवाज ने हमें भयभीत कर रखा था। हम भारतीय सेना के आभारी हैं, जो सतत हमारी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है।”

उधमपुर के एक स्थानीय नागरिक ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लिए यह राहत की खबर है कि भारत ने संघर्षविराम अपनी शर्तों पर किया। यह हमारे देश की परिपक्वता और हमारी सेना के साहस का परिचायक है। भारत सदैव शांति का पक्षधर रहा है, किंतु यदि कोई दुस्साहस करेगा, तो हमारी सेना मुंहतोड़ उत्तर देगी। हमें संयम बनाए रखना चाहिए, क्योंकि हमारी सेना पूरी मुस्तैदी से हमारी रक्षा कर रही है।” India-Pakistan Ceasefire News

Donald Trump: भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद डोनाल्ड ट्रंप का आया ये बड़ा बयान!