ग्राम सचिव व उसके पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा-भ्रष्टाचार करने के चाह में सरपंच के ससुर ने की ब्लैकमेलिंग की कोशिश

Gharaunda News
Gharaunda News: ग्राम सचिव व उसके पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा-भ्रष्टाचार करने के चाह में सरपंच के ससुर ने की ब्लैकमेलिंग की कोशिश

सरकार ने बिना खर्ची,बिना पर्ची नौकरी दी है। भ्रटाचार नहीं करूंगा-सचिव

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: गांव झींवररहेड़ी की सरपंच सुषमा देवी के ससुर राजवीर द्वारा ग्राम सचिव विकास के खिलाफ धरना प्रदर्शन के बाद अगले दिन ही सचिन के पक्ष में खुलकर गांव के ग्रामीण, नंबरदार,पूर्व सरपंच व किसान यूनियन के पदाधिकारी आए।

इसके बाद शाम को ग्राम सचिव व उसके पिता ने मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा। ग्राम सचिव ने कहा की सरपंच के ससुर राजवीर फर्जी बिल पास करवाने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन उसने गलत काम नहीं किया। सरकार ने उसे बिना पर्ची, बिना खर्ची, योग्यता के आधार पर नौकरी दी है, तो वह भ्रष्टाचार क्यों करे? सचिन ने कहा कि जब मैने सरपंच के गलत कामों पर हामी नहीं भरी तो उसने गांव के सफाई कर्मी बलजीत को मोहरा बनाकर उससे झूठी शिकायत पुलिस में दिलवा दी। Gharaunda News

सफाई कर्मी के माध्यम से एससी एक्ट लगवाने का डर दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पूर्व सरपंच के पिता महासिंह ने कहा कि उसके बेटे के कार्यकाल में भी सफाईकर्मी बलजीत ने झूठी शिकायत देकर एससी एक्ट के बहाने ब्लैकमेलिंग कर डेढ़ लाख रुपये उससे उसूल लिए थे। यही कोशिश उसने पूर्व सरपंच प्रेमो देवी के कार्यकाल में की थी। सचिव ने कहा कि उसे सफाई कर्मी को वेतन देने का अधिकार ही नहीं है जबकि सरपंच के ससुर द्वारा उस पर वेतन रोकने का आरोप लगाया गया है।

सचिव के पिता सूबे सिंह ने कहा कि सरपंच के ससुर राजवीर ने मेरे बेटे विकास को धमकी दी व अपशब्द कहे,इससे वह कई दिन तक परेशान रहा। सूबेसिंह ने कहा कि उसकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार है और बेटे के परेशान रहने के कारण वह बिस्तर पर चली गई। सूबेसिंह ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो सरपंच के ससुर के खिलाफ पुलिस को शिकायत देंगे।

सरपंच के ससुर की साजिश आई सामने, ग्राम सचिव के समर्थन में उतरे ग्रामीण

झींवर हेडी गांव में ग्राम सचिव और सफाई कर्मी के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरपंच सुषमा देवी के ससुर राजवीर ने सफाई कर्मी बलजीत से मिलीभगत कर ग्राम सचिव सचिन को बदनाम करने की कोशिश की है।

ग्रामीणों ने की लिखित शिकायत | Gharaunda News

ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में सचिन के पक्ष में अपनी बात रखी और वीडियो दफ्तर में गांव के दोनों सफाई कर्मचारी बलजीत व विमला के खिलाफ लिखित शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि बलजीत सरपंच के खेत में काम करता है जबकि विमला सरपंच के घर पर काम करती है।

पूर्व सरपंचों ने सुनाई आपबीती

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महा सिंह और पूर्व सरपंच प्रेम देवी ने बताया कि सफाई कर्मी बलजीत ने उनसे भी पैसे ऐंठने की कोशिश की थी। महा सिंह ने बताया कि बलजीत ने उनसे डेढ़ लाख रुपए लिए थे, जबकि प्रेम देवी ने बताया कि बलजीत ने उनकी पत्नी से झूठी गवाही दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सफाई कर्मी बलजीत और विमला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि राजवीर के कहने पर ही सफाई कर्मी बलजीत से झूठी शिकायत दिलवा कर दबाव बना रहा है।

ग्राम सचिव के समर्थन में उतरे ग्रामीण

ग्रामीणों ने ग्राम सचिव सचिन के समर्थन में उतरते हुए कहा कि वह ईमानदारी और जिम्मेदारी से अपना काम कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ग्राम सचिव को न्याय दिलाने की मांग की है। Gharaunda News

यह भी पढ़ें:– नन्हे-मुन्हों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र