इन्सानियत: ब्लॉक रायकोट के ‘इन्सां’ बने बेजुबानों का ‘सहारा’

Raikot News
Raikot News: गायों को हरा चारा खिलाते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य।

बेसहारा पशुओं के लिए किया चारे का प्रबंध

रायकोट (सच कहूँ/शमशेर सिंह)। Raikot News: इन्सान हो या पशु-पक्षी डेरा सच्चा सौदा के ‘इन्सां’ हर किसी की हर संभव मदद करने में दिन-रात तत्पर रहते हैं। इसका प्रमाण शनिवार को रायकोट के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने दिया है। जानकारी के अनुसार सेवादारों ने सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के 168 कार्यों के तहत बेजुबान पशुओं के लिए हरे चारे का प्रबंध किया। Raikot News

प्रेमी सेवक गुरजीत इन्सां ने बताया कि ने पूज्य गुरु जी द्वारा साध-संगत को हमेशा ही इन्सानियत की भलाई की शिक्षा दी जाती है, जिस पर पहरा देते ब्लॉक रायकोट की साध संगत ने पशुओं को हरा चारा खिलाया है। इस दौरान न सिर्फ सहबाजपुर रोड स्थित गौशाला में गायों को लगभग 5 क्विंटल हरा चारा डाला गया, बल्कि शहर में विभिन्न जगहों पर घूमते बेसहारा पशुओं के लिए भी हरे चारे का प्रबंध किया गया। इस मौके रूबल इन्सां, मुकेश इन्सां, सुरजीत इन्सां, बलवीर इन्सां, महेन्द्र इन्सां तलवंडी, बिक्रमजीत इन्सां, लक्की इन्सां व तरन इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद थे। Raikot News

यह भी पढ़ें:– Snake Bites: धान लगाने आये प्रवासी मजदुर को सोते समय सांप ने काटा, तीन घंटे बाद मौत