मरीजों के साथ धरा की सेहत सुधार रहा हरित प्राण का योद्धा

Baraut News
Baraut News: मरीजों के साथ धरा की सेहत सुधार रहा हरित प्राण का योद्धा

डॉ दिनेश बंसल जरूरतमंदो के लिए रौजाना कर रहे निशुल्क ओपीडी, इलाज की फीस मात्र एक पौधे की देखभाल

बड़ौत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Baraut News: बागपत जनपद के बड़ौत शहर में डॉ दिनेश बंसल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे उत्तर प्रदेश के एक प्रख्यात सर्जन तो है ही साथ में एक पर्यावरण कार्यकर्ता भी हैं । ये एकमात्र ऐसे डॉक्टर है जो मरीजों का न केवल इलाज करते है बल्कि इलाज उपरांत उन्हें एक पौधा भी भेंट कर उसे अपने खेत, आँगन या खुली जगह लगाकर उसकी देखरेख करने का भी निवेदन करते है। Baraut News

डॉ दिनेश बंसल जो बड़ौत बागपत के बहुत ख्याति प्राप्त सर्जन है का विचार रहा है कि कोई कभी भी बीमार पड सकता है और अगर उसके पास पैसे नहीं है तो उसको भी अस्पताल को सेवा देनी चाहिए । इसीलिए २०१५ से प्रतिदिन दो बजे के बाद निशुल्क ओपीडी चलाई जाती है। अभी तक करीब एक 15000 ग़रीब मरीजो को मुफ्त परामर्श दिया जा चुका है ।ऐसे मरीजों से केवल वचन लिया जाता है कि हमारी फीस यही है कि आप घर जाकर अस्पताल से दिया गया पौधा फलदार या छायादार लगाएं और उसकी वृक्ष होने तक देखभाल करें ।

प्रकृति सेवा के लिए की हरित प्राण ट्रस्ट की स्थापना | Baraut News

2015 में इन्होंने एक पर्यावरण के काम को विस्तार देने के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना की जो कि एक स्व वित पोषित संस्था है जिसने अभी तक किसी सरकारी या गैरसरकारी संस्था से कोई वित्तीय सहायता स्वीकार नहीं की है । अभी तक इस संस्था ने करीब एक लाख तीस हज़ार पौधे निशुल्क वितरित किए या लगाये और जनमानस को दिए गए पौधे के संरक्षण का संकल्प दिलाया है।

समय समय पर लिए गए फीड बैक से पता चलता है कि 60-70% पौधे वृक्ष बन गए है। हरित प्राण ट्रस्ट द्वारा स्कूल, कालेज, मंदिर, मदरसे आदि में संगोष्ठी और पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमे पूरे भारत में २०० से अधिक गोष्ठियों के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों उत्तराखंड , महाराष्ट्र, जम्मू , हरियाणा,दिल्ली में युवाओं और बच्चो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और संरक्षण के संकल्प के साथ पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया ।

180 किमो की पैदल यात्रा कर हरित प्राण ने किये 15000 पौधे वितरित

हरित यात्रा पौधारोपण को धार्मिक यात्रा से जोड़ते हुए कांवड़ यात्रा हरिद्वार से पूरा महादेव तक की दूरी पर 180 km की पैदल यात्रा की और मार्ग में लोगो को पौधारोपण के लिए जागरूक किया और १५००० पौधे वितरित किए ।लाखो लोगो के बीच संरक्षण में पौधारोपण का संदेश दिया गया। हरित एम्बुलेंस -हरित एम्बुलेंस हरित प्राण संस्था की एक अनूठी और अनोखी और शायद पूरे देश में एकमात्र पेड़ पौधा सेवा है। जों 2018 से क्षेत्र में रोज़ आना निशुल्क सेवा दे रही है।

जिसके अंतर्गत एक ट्रैक्टर चालित पानी के टैंकर के साथ खाद बक्सा, फंगस आदि की दवाई बक्सा, पौधारोपण के औजार, पौधों धोने का जेट फव्वारा, और एक AQI मीटर है जिससे पता चलता रहता हैं कि उस जगह जहाँ हरित एम्बुलेंस है कितना प्रदूषण है। किसी पौधे की या बड़े पेड़ की बीमारी या गिरने की सूचना पर टीम घटना स्थल पर पहुँच कर पेड़ पौधों की सेवा करती हैं। Baraut News

सैकड़ो संस्थाएं कर चुकी हरित प्राण क़ो सम्मानित

हरित प्राण के पर्यावरण संरक्षण की चर्चा सैंकड़ो बार देश के विभिन्न समाचार पत्र और टीवी पर हुई है। देश के पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी, आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भागवत जी सहित सैंकड़ो अन्य संस्थाओं ने हरित प्राण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। पर्यावरण के प्रति समर्पण को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने हरित प्राण को दिल्ली देहरादून कारीडोर पर बागपत में 11 km की हरित पट्टी विकसित करने की अनुमति प्रदान की है। इस परियोजना में हरित प्राण संस्था करीब दस हज़ार फलदार या छायादार पेड़ निःशुल्क लगाएगी और दो साल तक इनकी देखभाल करेगी और एक हरा भरा क्षेत्र बनाकर सरकार को सौंप देगी।