MCX Gold Silver Price Today: नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतें लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही हैं। शुक्रवार को भारी गिरावट के बाद शनिवार को कीमती धातुओं के भाव में फिर से तेज उछाल दर्ज किया गया। बाजार खुलते ही सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। Gold Silver Price Today
14 जनवरी के बाद मध्यप्रदेश में विवाह समारोहों का सिलसिला शुरू होने वाला है। ऐसे में बढ़ती कीमतों ने आभूषण खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों की चिंता बढ़ा दी है। 10 जनवरी से मध्यप्रदेश के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी के नए भाव प्रभावी हो गए हैं। खरीदारी से पहले ताजा दरों की जानकारी लेना ग्राहकों के लिए जरूरी हो गया है।
भाव की बात करें तो शनिवार को सोने की कीमत में हल्की तेजी दर्ज की गई। सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 680 रुपये महंगा हुआ है। वहीं चांदी ने भी जोरदार वापसी की है। एक दिन पहले चार हजार रुपये की गिरावट झेलने के बाद शनिवार को चांदी के दाम में करीब सात हजार रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
शनिवार के ताजा भाव के अनुसार, 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 12,765 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गया है। एक दिन पहले यही कीमत करीब 12,700 रुपये थी। इस तरह एक ग्राम सोने के भाव में लगभग 60 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। कीमतों में आई इस तेजी से सर्राफा बाजार में हलचल बनी हुई है। Gold Silver Price Today















