माय भारत पोर्टल पर आयोजित होगी विकसित भारत क्विज
हनुमानगढ़। मेरा युवा भारत हनुमानगढ़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती (Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti) मनाई गई। प्राचार्य रमेश कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से जुड़ी बातों को युवाओं के साथ साझा किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में मैकेनिकल द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल ने जानकारी दी, वहीं प्रथम वर्ष के छात्र कृष्णलाल ने पंडित दीनदयाल और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। Hanumangarh News
कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी, खेलकूद प्रतियोगिता, स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत सफाई अभियान, पौधारोपण जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके साथ ही माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया। योगेन्द्र सिंह ने बताया कि माय भारत पोर्टल पर आयोजित विकसित भारत क्विज, भारत के भविष्य को आकार देने वाले युवाओं को शामिल करने के लिए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) 2026 के तहत एक राष्ट्रव्यापी पहल है। इसका उद्देश्य विचारों को साझा करने, नेतृत्व का प्रदर्शन करने और विकसित भारत के दृष्टिकोण में सार्थक योगदान करने के अवसर प्राप्त करना है। विजेता निबंध, प्रस्तुति आदि दौर में आगे बढ़ते हैं।
प्रथम चरण में युवाओं को माय भारत पोर्टल पर विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लेना होगा, उसके बाद युवाओं को निबंध प्रतियोगिता एवं अगले चरणों में हिस्सा लेना होगा। विजेता युवाओं को प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। 15 से 29 वर्ष के युवा इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवाओं को माय भारत पोर्टल की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। खेलकूद प्रतियोगिता में चेस में विनर नरेन्द्र, उपविजेता अनमोल, टेबल टेनिस में विनर संजय सिंह, उपविजेता योगेश कुमार रहे। विजेताओं को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में खेल प्रभारी हनुमान प्रसाद, विशाल, सूरज, राजकुमार, रोहित, योगेश, बसंत की भूमिका रही। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष विक्रम शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक जसवंत कुमावत, नकुल पारीक, राजेश पाटोदिया, सचिन, विजय कुमार मौजूद रहे। Hanumangarh News