फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Fatehabad News: फतेहाबाद के बीघड़ रोड पर कुछ लोगों ने एक दुकान के बाहर हंगामा कर दिया। लोगों का कहना है कि दुकान संचालक महिला उनकी कमेटियों के करोड़ों रुपये लेकर रातों-रात रफूचक्कर हो गई है। लोगों ने बताया कि शहर के काफी लोगों के सात करोड़ से ज्यादा रुपये फंस गए हैं। मौके पर मौजूद दर्जनभर लोगों ने 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम गिनवा दिए। लोगों ने सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई, जिसमें रात के समय महिला घर से दो बैग लेकर एक कार में जाती दिख रही है। Fatehabad News
गौरव, तरुण, टोनी आदि ने बताया कि पिछले कई सालों से महिला चिट फंड कमेटियां चला रही थी। जिसमें लोग अपनी मेहनत की पूंजी जमा करवाते थे, ताकि कमेटी समाप्ति पर उन्हें रुपये बढ़कर मिलें। करीब 6 साल तक सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन इस बार की कमेटी में महिला अब रुपये मांगने वालों को आना-कानी कर रही थी। गौरव ने बताया कि उसके 10 लाख रुपये फंस गए हैं और वे डेढ़ माह से रुपये मांग रहे थे, लेकिन नहीं मिले। अब दो दिन से महिला का फोन बंद आ रहा है। वे उसके पति से मिले तो वे कह रहे हैं कि रुपये वापस मिल जाएंगे। Fatehabad News
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मोहल्ले की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो देखा कि महिला रात के समय दो बैग लेकर एक कार में जा रही है। जिसके बाद से उसके फरार होने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इन्वेस्टर्स में ज्यादातर महिलाएं थी, जो अपने बचत पूंजी जमा करवाती थी। बहुत से लोग रसूखदार हैं, जो अब बोल नहीं रहे। उनका कहना है कि महिला से 7 करोड़ की लेनदारी है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– कन्या कॉलेज में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनाई















