पुलिस की वर्दी पहन बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस देने वाली महिला पकड़ी

Tohana News
Tohana News: पुलिस की वर्दी पहन बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस देने वाली महिला पकड़ी

टोहाना सदर पुलिस ने की कार्यवाही, वर्दी भी बरामद | Tohana News

टोहाना (सच कहूँ/ सुरेन्द्र समैण)। Tohana News: टोहाना क्षेत्र में महिला पुलिस बनकर बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद कर ली गई है। टोहाना डीएसपी उमेद सिंह के नेतृत्व में थाना सदर टोहाना पुलिस ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला एसआई शिक्षा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताने वाली सनियानावासी एक युवती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। Tohana News

जानकारी देते हुए टोहाना डीएसपी उम्मेद सिंह ने बताया कि थाना सदर टोहाना के क्षेत्र वासी एक महिला ने पुलिस को अपनी दी हुई शिकायत में बताया कि महिला आरोपी सिमरन उसके पति की बहन बनी हुई है। अभी वर्तमान में हमारा आपस में पति-पत्नी मनमुटाव हो गया है। आरोपी महिला सिमरन उनके खनौरा स्थित घर पर आई और उसके साथ मारपीट कर के धमकाया। इस केस के संबंध में पुलिस ने बीती 3 मई को थाना सदर टोहाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया थ।

इस मामले में जांच अधिकारी महिला एसआई शिक्षा ने कार्यवाही करते हुए सोमवार को गांव सनियाना से महिला आरोपी सिमरन उर्फ बेअंत कौर पत्नी हरप्रीत सिंह वासी सनियाना को काबू करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार की गई महिला आरोपी से पुलिस ने वर्दी भी बरामद की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह वर्दी कहां से ली और वर्दी पहन कर किस-किस को धमकाया तथा पैसे ऐंठे है। Tohana News

यह भी पढ़ें:– Snake: खड़ी स्कूटी में निकला जहरीला सांप