तलाक लिए बगैर की दूसरी शादी

Hanumangarh News
Rawatsar Police Station

ससुराल से सोने-चांदी के आभूषण चुराए, दहेज-मारपीट का झूठा मुकदमा भी करवाया

हनुमानगढ़। दहेज व मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने व तलाक लिए बगैर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट के जरिए रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में रामेश्वर लाल पुत्र लक्ष्मण राम कुम्हार निवासी वार्ड 34, रावतसर ने बताया कि उसकी शादी परमेश्वरी देवी पुत्री भोमाराम कुम्हार निवासी मनापुर तहसील सरदारशहर जिला चूरू के साथ 17 अप्रैल 2016 को हुई थी। Hanumangarh News

शादी के बाद उनकी दो सन्तान गणेश (9) व यमुना (7) पैदा हुई। उसकी पत्नी परमेश्वरी देवी ने शादी के कुछ समय बाद ही उसके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसके ससुर भोमाराम, सास जेठीदेवी, साले गोविन्दराम, रोहिताश व मांगीलाल आदि ने मिलकर उसे व उसके माता-पिता को धमकियां देनी शुरू कर दीं। परमेश्वरी देवी ने उससे व उसके परिवार वालों से कई बार पैसों की मांग की। उन्होंने परमेश्वरी के पीहर पक्ष के लोगों को अपने घर बुलाकर पंचायत की और समझाया कि परमेश्वरी देवी सही तरीके से पत्नी धर्म का पालना नहीं कर रही तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है।

पत्नी सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

लेकिन उल्टा परमेश्वरी देवी के पीहर पक्ष के लोगों ने उनके साथ लड़ाई-झगड़ा कर कहा कि वे परमेश्वरी देवी के जरिए उनके खिलाफ दहेज-मारपीट का झूठा मुकदमा करवाकर परमेश्वरी की शादी अन्य जगह करेंगे। आज के बाद पंचायती करने बुलाया या उनके घर आ गए तो जान से मार देंगे। यह कहकर परमेश्वरी देवी व उसके पीहर पक्ष के लोग उनके घर से चले गए। इनके जाने के बाद जब उसने घर में रखे जेवरात संभाले तो दो तौला सोना व 14 तौला चांदी के आभूषण गायब मिले। जब उसने परमेश्वरी देवी व उसके पीहर पक्ष वालों से इस संबंध में बात की तो उनका कहना था कि उन्होंने धोखे में रखकर आभूषण चोरी किए हैं। साथ ही उनके खिलाफ भानीपुरा पुलिस थाना में दहेज व मारपीट का झूठा मुकदमा भी करवा दिया है।

रामेश्वर लाल ने आरोप लगाया कि परमेश्वरी देवी ने अपने पीहर पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उससे तलाक लिए बगैर 17 अगस्त 2025 को रामचन्द्र पुत्र कानाराम कुम्हार निवासी डूंगरगढ़ के साथ दूसरा विवाह कर लिया। जब उन्होंने इन लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी पहुंच ऊपर तक है। वे उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई बिरजु सिंह को सौंपी। Hanumangarh News