महिला ही निकली पति की हत्यारिन

Bhiwani News
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर हांसिल किया।

दो बच्चों की माँ ने शख्स के साथ दिया वारदात को अंजाम

  • 6 मई को गुजरानी रोड पर मिला था सतीश का शव

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। दो बच्चों की माँ ने अपने घर मजदूरी पर आए व्यक्ति के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। 72 घंटे में सीआईए-1 पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला (Bhiwani) भिवानी के नया बाजार क्षेत्र का है, जहां 12 साल पहले शादी के बंधन में बंधे सतीश व ज्योति पति-पत्नी के रूप में रहते थे। सतीश व ज्योति दो बच्चों के माता-पिता थे। सतीश 3-4 महीने से अपना मकान बना रहा था।

यह भी पढ़ें:– नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक गर्ग ने खाया जहर, मौत

इसी दौरान भिवानी (Bhiwani) का ही 41 वर्षीय रोहताश उनके यहां मजदूरी करने आया। सतीश की पत्नी ज्योति ने इस दौरान रोहताश से जान-पहचान बढ़ा ली। करीब एक महीने से ज्योति व रोहताश सतीश को रास्ते से हटाने के लिए उसे जान से मारने की साजिश रचने लगे। इसी दौरान पांच मई की रात को रोहतास ने सतीश को शराब पिलाई। फिर अपनी ई रिक्शा में बैठा कर गुजरानी रोड पर ले गया। जहां अपने पायजामे के नाड़े से सतीश का गला घोट कर उसे मौत की नींद सुला दिया।

इस पूरे मामले में सीआईए-1 व साइबर थाना पुलिस (Police) ने जांच करते हुए 72 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी लोगेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर हांसिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here