आप नेता लबाना के घर फायरिंग मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

Ambala News
फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को काबू कर लिया।

आरोपियों से दो पिस्टल और बाइक बरामद

  • बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं दोनों
  • पुलिस पूछताछ में हुए कई खुलासे

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला एसआईटी ने आप नेता एवं जिला परिषद सदस्य मक्खन सिंह लबाना (Makhan Singh Lobana) के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को काबू कर लिया। इनके कब्जे से 2 पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद किया गया। बिश्नोई गैंग से जुड़े इन बदमाशों की पहचान शाहाबाद निवासी साहिल खरौड उर्फ प्रजापति और कृष्ण कुमार उर्फ लवली राजपूत उर्फ लब्बू के रूप में हुई है। प्राथमिक पूछताछ में बदमाशों ने कई अहम खुलासे किए।

यह भी पढ़ें:– सीआईए डबवाली पुलिस टीम की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

बता दें कि गैंगस्टर बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने लबाना से 50 लाख फिरौती मांगी थी। न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके बाद दोनों बदमाशों ने 27 अप्रैल को ‘आप’ नेता लबाना के घर फायरिंग की थी। एसटीएफ डीआईजी सिमरदीप सिंह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ सेक्टर-9 थाना में धारा 285, 307, 384, 387, 427, 506, 34 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। एसटीएफ अंबाला ने कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) एरिया से माजरी मोहल्ला शाहाबाद निवासी साहिल खरौड उर्फ प्रजापति और कृष्ण कुमार उर्फ लवली राजपुत उर्फ लब्बू को गिरफ्तार किया।

डीआईजी ने बताया कि दोनों बदमाशों से की गई प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों गैंगस्टर बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के कहे अनुसार किसी और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बदमाश यमुनानगर के ठेकेदार और पंचकूला (Panchkula) के माइनिंग ठेकेदार को मारने की फिराक में थे। पंजाब में भी अलग से किलिंग के लिए टारगेट दिए गए थे। दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।