पानीपत : 3 दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नहर में डूबा

anipat News
नहर में डूबता युवक

दोस्तों ने नहीं दी परिजनों को सूचना, सीसीटीवी से हुआ खुलासा

पानीपत। चार दिन पहले 12 वीं की परीक्षा पास करने वाले (Panipat News) के एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई, जिसकी मौत संदेह के घेरे में थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच पड़ताल की तो घटना से पर्दा हट पाया। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी में मृतक युवक कॉलोनी के ही दो दोस्तों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया था। पुलिस ने जब दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नहर में नहाते समय वो डूब गया था।

यह भी पढ़ें:– तपेगी धरती, तपेगा हरियाणा, 25 मई से होगा ‘नौतपा’ का आना

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ (Panipat News) बुधवार दोपहर 1.36 बजे अपने घर से निकला था और शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे उसका शव बरामद किया गया। इस मामले में एक दोस्त तो चुप रहा लेकिन दूसरे ने घटना के रास का खुलासा किया। सूचना मिलने पर परिजनों ने गांव महराणा के पास उसके शव को बरामद कर लिया। शव को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

फंसने के डर से नहीं बताया परिजनों को | Panipat News

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार डाबर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय शिवम अपने दो दोस्तों आकाश और बृजेश के साथ बुधवार को नहर में नहाने के लिए गया था। नहाने वक्त शिवम गहरे पानी में चला गया और वहीं डूब गया। ऐसे में दोनों दोस्त डर गए और वहां से चुपचाप निकल आए। काफी इंतजार के बाद शिवम जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी की जांच-पड़ताल की तो शिवम बृजेश व आकाश के साथ जाता दिखाई दिया। जब उनसे पूछा गया तो आकाश ने उसके बारे में अनभिज्ञता जताई और शिवम के परिजनों के साथ शिवम को ढूंढवाने का नाटक करने लगा।

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जब बृजेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि शिवम उनके साथ नहाने गया था और नहर में डूब गया। बृजेश ने बताया कि वे डर गए थे क्योंकि उन्हें लगा कि कहीं वो इस मामले में ना फंस जाएं इसलिए वो वहां से चुपचाप निकल आए। बृजेश की बात सुनने के बाद जब परिजनों ने शिवम के शव को ढूंढा तो शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे समालखा के नारायणा में दिल्ली पैरलर नहर में शिवम का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here