IPL 2026 Player Trade: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 सीज़न से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच संभावित खिलाड़ी विनिमय को लेकर गहन चर्चा जारी है। सूत्रों के अनुसार, दोनों फ्रेंचाइज़ियों के बीच रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन के अदला-बदली संबंधी वार्ता अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। दोनों खिलाड़ियों का मूल्य 18-18 करोड़ रुपये होने के कारण सौदा संतुलित माना जा रहा है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स द्वारा रखी गई एक अतिरिक्त शर्त ने प्रक्रिया को धीमा कर दिया है। IPL 2026 News
जानकारी यह भी सामने आई है कि राजस्थान रॉयल्स केवल सीधे खिलाड़ी विनिमय के लिए तैयार नहीं है। फ्रेंचाइज़ी की ओर से एक अतिरिक्त खिलाड़ी को सौदे में शामिल करने की मांग रखी गई है, जो समझौते की राह में प्रमुख बाधा बन रही है। माना जा रहा है कि राजस्थान, जडेजा के साथ युवा दक्षिण अफ्रीिकी बल्लेबाज देवाल्ड ब्रेविस को भी टीम में लेने की इच्छुक है।
देवाल्ड ब्रेविस ने पिछले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया था। चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल हुए ब्रेविस ने अब तक 16 मैचों में 28.44 की औसत से 455 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। तेजतर्रार खेल और निरंतरता के दम पर वह वैश्विक फ्रेंचाइज़ी लीगों में उभरते सितारे के रूप में स्थापित हो चुके हैं। IPL 2026 News
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन स्पष्ट कर चुका है कि वह रवींद्र जडेजा के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी को इस सौदे में शामिल करने के पक्ष में नहीं है। फ्रेंचाइज़ी का मानना है कि जडेजा टीम के लिए रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और उनके स्तर के खिलाड़ी की अदला-बदली सोच-समझकर ही की जा सकती है। इस संबंध में जडेजा से भी प्रारंभिक सलाह ली जा चुकी है।
रवींद्र जडेजा आईपीएल में अब तक 254 मुकाबलों में 27.86 की औसत से 3,260 रन बना चुके हैं और गेंदबाज़ी में 170 विकेट चटका चुके हैं। उनके अनुभव और हरफनमौला कौशल को देखते हुए यह सौदा दोनों टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है। IPL 2026 News















